
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने 9वीं कक्षा और 11वीं कक्षा में एडमिस्शन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब आप 21 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं, वे नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। 9वीं और 11वीं क्लास में एडमिस्शन के लिए सेलेक्शन टेस्ट (NVST 2026) का आयोजन 7 फरवरी को होगा। यह परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक चलेगी।
एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले छात्र को कक्षा 6 के लिए navodaya.gov.in पर, और कक्षा 9/11 के लिए cbseitms.nic.in पर जाना होगा।
- आवेदन भरने से पहले अपनी कक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को सही से भरे।
- इसके बाद जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे – जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और जाति/निवास प्रमाण पत्र अपलोड करें।
- आवेदन करना पूरी तरह से निःशुल्क है।
- सभी जानकारी और दस्तावेज़ सही होने पर अपना आवेदन जमा हो जायेगा।
परीक्षा के लिए पैटर्न और सिलेबस जारी
नवोदय विद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए पैटर्न और सिलेबस जारी कर दिया है। यह परीक्षा कुल ढाई घंटे (2 घंटे 30 मिनट) की होगी, जिसमें कुल 100 वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रश्न पूछे जाएँगे; हालाँकि, दिव्यांग छात्रों को 50 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। कक्षा 6 की परीक्षा में 15 प्रश्न अंग्रेज़ी, 35 गणित और 35 सामान्य ज्ञान के होंगे। वहीं, कक्षा 11 की प्रवेश परीक्षा में मेंटल एबिलिटी, अंग्रेज़ी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित—इन सभी विषयों से 20-20 प्रश्न पूछे जाएँगे।