क्या आप ईपीएफ पेंशन धारक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। EPFO की सर्वोच्च नीति-निर्धारक इकाई, केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT), 10 और 11 अक्टूबर को बेंगलुरु में एक जरुरी मीटिंग करने वाले हैं। ऐसे में उम्मीद है कि लाखों पेंशनर्स की 1000 मिलने वाली पेंशन को बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा। पेंशनर्स को यह पेंशन कर्मचारी पेंशन योजना 1955 के तहत मिलती है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस बैठक में पेंशन की राशि को 2,500 रूपए करने की मांग की जा सकती है। अगर प्रस्ताव पारित हो जाता है तो 11 साल बाद प्राइवेट कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ोतरी होगी जो कि एक बड़ा फैसला रहेगा।

EPF 95 पेंशन में बढ़ोतरी क्यों है जरुरी?
प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की रिटायरमेंट में मदद करने के लिए EPF 95 योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत रिटायरमेंट के बाद व्यक्ति को हर महीने पेंशन मिलती है। वर्तमान में पेंशनर्स को मात्र 1000 रूपए की पेंशन मिलती है जो आजकल की महंगाई के हिसाब से कुछ भी नहीं है, इसलिए बहुत टाइम से ट्रेड यूनियनें और पेंशनर्स इस पेंशन राशि को बढ़ाने की मांग कर रहें है। उनकी मांग थी कि पेंशन 7,500 रूपए होनी चाहिए, लेकिन जितना अभी बचा हुआ फंड है उस हिसाब से इतनी पेंशन हर महीने देना नामुनकिन है लेकिन 2500 मिल सकती है।
जिन कर्मचारी ने 10 साल एक लगातार नौकरी की है वे पेंशन के पात्र समझे जाएंगे। लेकिन इनकी उम्र 58 वर्ष या इससे अधिक होनी जरुरी है। लेकिन जितनी पेंशन की मांग की जा रही है उतना फंड उपलब्ध नहीं है। क्योंकि यह एक्चुरियल घाटे का सामना कर रहा है।
यह भी देखें- पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! अब घर बैठे करें Life Certificate सबमिट और हो जाएं टेंशन फ्री
CBT बैठक के अन्य डिजिटल सुधार
EPF से जुड़ी सभी सेवाओं और ऑनलाइन करने के लिए EPFO 3.0 नाम प्रोजेक्ट चलाया जाएगा, इस बैठक में इसकी बात ही की जाएगी, इसके तहत ही न्यूनतम पेंशन को बढ़ाया जाएगा।
- पीएफ निकालना अब और भी आसान हो जाएगा। आप एटीएम और यूपीआई की मदद से भी पैसा निकाल सकते हैं।
- क्लेम करने के बाद पैसा आने में देरी नहीं लगेगी। ऑटो-क्लेम सेटलमेंट सुविधा से आपका दावा जल्दी निपट जाएगा।
- अब कागज के काम कम होंगे, अधिकतर काम डिजिटल रूप से ही किए जाएंगे।
- मृत्यु से जुड़े दावे और डेटा अपडेट करने के काम ऑनलाइन प्रक्रिया से किए जाएंगे।