Tags

Diwali Train Booking Tips: टिकट वेटिंग में है तो टेंशन न लें, कंफर्म बर्थ पाने के ये 5 जुगाड़ कर देंगे काम आसान

दीपावली त्यौहार में रेलवे में टिकट मिलना किसी जंग से कम नहीं होता है। भीड़ अधिक होने की वजह से टिकट वेटिंग लिस्ट में रहता है। लेकिन अब आप 5 जुगाड़ करके अपना कन्फर्म टिकट हासिल कर सकते हैं।

By Manju Negi

आजकल त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और बाजारों में भीड़-भाड़ के साथ ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। अब दिवाली त्यौहार आने वाला है ऐसे में अगर हमें कहीं जाना है तो भारतीय रेलवे में टिकट वेटिंग में ही चलता रहता है और कन्फर्म टिकट पाना मुश्किल हो जाता है। फिर तत्काल बुकिंग ही करनी पड़ती हैं।

लेकिन अब आपको टेंशन करने की बिलकुल जरूरत नहीं है। क्योंकि आज इस लेख में हम आपको ऐसे शानदार स्मार्ट ट्रिक्स बताने जा रहें हैं, जिससे आप कन्फर्म टिकट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Diwali Train Booking Tips: टिकट वेटिंग में है तो टेंशन न लें, कंफर्म बर्थ पाने के ये 5 जुगाड़ कर देंगे काम आसान

तत्काल टिकट कन्फर्म करने के लिए 5 तरीके

1. इंटरनेट स्पीड का ध्यान रखें

अगर आप तत्काल बुकिंग करना चाहते हैं तो आपके पास इंटरनेट स्पीड अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि इसके लिए 1-2 मिनट का समय मिलता है। अगर इंटरनेट स्लो हॉट अहा तो बुकिंग कैंसिल भी हो सकती है। आपको बुकिंग से पहले अपनी इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड को चेक कर लेना है।

2. लॉगिन का सही समय

  • अगर तत्काल बुकिंग चाहिए तो IRCTC पर सही समय पर लॉगिन कर लें।
  • AC क्लास के लिए रोज सुबह 10 बजे का समय मिलता है।
  • स्लीपर क्लास के लिए रोज सुबह 11 बजे का समय मिलता है।
  • बुकिंग शुरू होने से पहले आपको दो तीन मिनट पहले ही पोर्टल पर जाकर लॉगिन हो जाना है।

3. मास्टर लिस्ट से बचेगा समय

आपको समय बचाव के लिए IRCTC की मास्टर लिस्ट सुविधा का फायदा उठाना है। इसमें आप यात्री की पूरी जानकरी पहले से दर्ज कर सकते हैं। अब जब आप बुकिंग करेंगे तो आपको फॉर्म नहीं भरना होगा और आपका समय बच जाएगा।

4. पेमेंट के लिए UPI ऑप्शन चुने

अगर आप क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो ओटीपी के इन्तजार से देरी हो सकती है। आपको पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल करना है। यह एक आसान और तेजी भुगतान प्रक्रिया है।

5. लम्बी दूरी की ट्रेनों में टिकट ढूंढें

आपको सीधी ट्रेनों के बजाय उन ट्रेनों को ढूँढना है जो आपके स्टेशन तक पहुंच सकती है। आपको इन ट्रेनों में स्टेशन तक तत्काल टिकट मिल सकता है। बुकिंग से पहले आपको ऐसी ट्रेनों को शॉर्टलिस्ट कर लेना है।

अगर आप इन टिप्स को ध्यान से अपनाते हैं तो त्यौहार के मौसम में भी अपनी टिकट कन्फर्म करके आसानी से यात्रा कर सकते हैं।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें