
यदि आप पहली बार बैंक से लोन लेने का सोच रहे है और आपका सिबिल स्कोर जीरो या फिर बहुत कम है, तो ऐसे में आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। केंद्र सरकार ने साफ़ कहा है कि पहले बार लोन लेने के लिए कोई न्यूनतम सिबिल स्कोर जरुरी नहीं है। RBI के नियमों के अनुसार, बैंक केवक इस आधार पर आपका लोन खारिज नहीं कर सकती है कि आपकी कोई पिछली क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है।
RBI ने जारी की नई गाइडलाइंस
6 जनवरी 2025 को भारतीय रिज़र्व बैंक ने नई गाइडलाइंस जारी करते हुए एक महत्वपूर्ण सलाह दी है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के अनुसार, RBI ने बैंकों से कहा है कि पहली बार लोन लेने वाले किसी भी आवेदक की फाइल को केवल इसलिए खारिज न किया जाए क्योंकि उनके पास कोई क्रेडिट रिकॉर्ड नहीं है। RBI ने पहली बार लोन लेने वालों के लिए कोई न्यूनतम क्रेडिट स्कोर की शर्त नहीं रखी है। इस फैसले से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी, जो पहली बार लोन ले रहे है।
सिबिल (CIBIL) रिपोर्ट निकालने के लिए देना होगा शुल्क
वित्त राज्य मंत्री चौधरी ने जानकारी दी है कि सिबिल रिपोर्ट निकालने के लिए 100 रूपये से अधिक शुल्क लेना गैरकानूनी है। कई लोग ज्यादा पैसा लेने की शिकायत करते है। इसके अलावा RBI ने यह भी कहा है कि हर व्यक्ति को साल में एक बार अपनी पूरी क्रेडिट रिपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक रूप से बिल्कुल मुफ्त दी जाए। यह नियम 1 सितंबर 2016 से लागू है, ताकि लोगों को अपनी वित्तीय स्थिति जानने में आसानी हो।
CIBIL Score क्या होता है ?
CIBIL Score को क्रेडिट स्कोर भी कहते हैं, यह तीन अंकों की संख्या है जो 300 से 900 के बीच होती है। यह संख्या जितनी ज़्यादा होती है, आपका क्रेडिट स्कोर उतना ही अच्छा माना जाता है। स्कोर ज्यादा होने पर लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है। वहीँ आपके सभी लोन और क्रेडिट कार्ड से जुड़े लेन-देन और भुगतान का पूरा रिकॉर्ड जिस रिपोर्ट में होता है, उसे क्रेडिट रिपोर्ट कहा जाता है।
पहली बार लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर जरुरी नहीं
सरकार ने साफ कहा है कि पहली बार लोन लेने वालों के लिए सिबिल स्कोर जरुरी नहीं है ,लेकिन बैंकों को लोन देने से पहले आपकी पूरी जाँच करनी होगी। इस जाँच में बैंक आवेदक का वित्तीय रिकॉर्ड जैसे – पिछली किस्तों के भुगतान का इतिहास, क्या कोई लोन सेटल या री-स्ट्रक्चर हुआ है, और क्या भुगतान में देरी हुई है या कोई कर्ज बट्टे खाते में डाला गया है।