
इन दिनों बिहार चुनाव से जुडी ख़बरों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेवासी यादव के एक ब्यान पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक परेशान किशोर ने जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव के हर घर में एक सरकारी नौकरी का वादा वाले चुनावी ऐलान को लेकर किशोर का कहना है की या तो वह खुद मुर्ख हैं या वह सभी को मुर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर उनकी बात पर विश्वाश करें तो राजद ने 18 सालों में 4-5 लाख नौकरियां दी हैं, वहीं अब वह लून को मुर्ख बनाने के लिए कह रहे हैं की अगले दो साल में तीन करोड़ नौकरियां पैदा होंगी।
सरकारी नौकरी का किया वादा
तेजस्वी यादव के चुनावी ब्यान में उन्होंने यह दावा किया है की महागठबंधन सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर वह राज्य के हर परिवार में एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने वाला कानून पारित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया की उन्होंने अपने 17 महीने के कार्यालय में 5 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं। इसपर प्रशांत किशोर ने कहा की वह राघोपुर से चुनाव लड़ते हैं तो वाहन की जनता को उनके साथ खड़ा होना होगा। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचार फैलाने और इस बात पर लड़ने का आरोप भी लगाया की किसे अधिक सत्ता और पैसा मेलगा।
किशोर का विपक्षी दल पर बड़ा आरोप
बता दें, चुनाव से पहले विपक्षी दल के बड़े-बड़े वादे और लोगों का ध्यान अपनी और खींचने के लिए तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी वाले ब्यान पर पीके का कहना है की एक-दो दिन में पता चल जाएगा की कौन चुनाव लड़ रहा है। जबकि विपक्षी पार्टी के लिए यह सीटों एक बंटवारा नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार का बंटवारा है।
इसमें कौन मंत्री बनेगा, किसे अधिक हिस्सा मिलेगा, कौन अधिक लूटेगा इसे लेकर लड़ाई चल रही है। ऐसे में अगर मतदाता फिर से किसी भ्रष्ट नेता को चुनते हैं तो अगले 5 साल तक उन्हें बुरे हालात में रहने के लिए तैयार रहना होगा।