Tags

Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के प्रशांत किशोर कहा ‘या तो वह खुद मूर्ख हैं या फिर सबको समझ रहे हैं…’

बिहार चुनाव 2025 से पहले सियासत गरमाई! तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर प्रशांत किशोर ने तीखा हमला बोलते हुए बड़ा बयान दे दिया। पीके ने कहा कि या तो तेजस्वी खुद राजनीति नहीं समझते या जनता को गुमराह कर रहे हैं। जानिए क्या कहा दोनों नेताओं ने और क्यों मचा सियासी बवाल।

By Pinki Negi

bihar assembly elections 2025 jan suraaj party prashant kishor in vaishali attack rjd tejashwi yadav promise job government

इन दिनों बिहार चुनाव से जुडी ख़बरों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेवासी यादव के एक ब्यान पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक परेशान किशोर ने जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव के हर घर में एक सरकारी नौकरी का वादा वाले चुनावी ऐलान को लेकर किशोर का कहना है की या तो वह खुद मुर्ख हैं या वह सभी को मुर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर उनकी बात पर विश्वाश करें तो राजद ने 18 सालों में 4-5 लाख नौकरियां दी हैं, वहीं अब वह लून को मुर्ख बनाने के लिए कह रहे हैं की अगले दो साल में तीन करोड़ नौकरियां पैदा होंगी।

सरकारी नौकरी का किया वादा

तेजस्वी यादव के चुनावी ब्यान में उन्होंने यह दावा किया है की महागठबंधन सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर वह राज्य के हर परिवार में एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने वाला कानून पारित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया की उन्होंने अपने 17 महीने के कार्यालय में 5 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं। इसपर प्रशांत किशोर ने कहा की वह राघोपुर से चुनाव लड़ते हैं तो वाहन की जनता को उनके साथ खड़ा होना होगा। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचार फैलाने और इस बात पर लड़ने का आरोप भी लगाया की किसे अधिक सत्ता और पैसा मेलगा।

किशोर का विपक्षी दल पर बड़ा आरोप

बता दें, चुनाव से पहले विपक्षी दल के बड़े-बड़े वादे और लोगों का ध्यान अपनी और खींचने के लिए तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी वाले ब्यान पर पीके का कहना है की एक-दो दिन में पता चल जाएगा की कौन चुनाव लड़ रहा है। जबकि विपक्षी पार्टी के लिए यह सीटों एक बंटवारा नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार का बंटवारा है।

इसमें कौन मंत्री बनेगा, किसे अधिक हिस्सा मिलेगा, कौन अधिक लूटेगा इसे लेकर लड़ाई चल रही है। ऐसे में अगर मतदाता फिर से किसी भ्रष्ट नेता को चुनते हैं तो अगले 5 साल तक उन्हें बुरे हालात में रहने के लिए तैयार रहना होगा।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें