
दीपावली से पहले करवाचौथ के पर्व को लेकर बड़ी देखने को मिल रही है, करवाचौथ का पर्व शादी-शुदा जोड़े के लिए बेहद ही ख़ास माना जाता है। इस दिन पत्नी अपने पति की लम्बी उम्र के लिए उपवास रखती हैं तो बदले में पति भी पत्नी के लिए को तोहफे देते है। इनमें अधिकतर लोग इस दिन सोने के गहने खरीदना पसंद करते हैं, हालाँकि सोना खरीदते समय उससे जुडी जानकारी होना भी आवश्यक है, क्योंकि आपकी एक गलती आपक जेब पर भारी पड़ सकती है, तो चलिए जानते हैं Karwa Chauth Gold Shopping ध्यान रखने वाली जरुरी बातें।
गोल्ड खरीदते हुए न करें ये गलती
करवाचौथ पर अक्सर लोग ज्वैलर्स पर भरोसा करके एक सबसे बड़ी गलती करते हैं वह है बिना सोने की शुद्धता चेक किए गहनों की खरीद करना। अक्सर दुकानदार शुद्ध सोने के बजाय 22 या 24 कैरेट गोल्ड के नाम पर मिक्स्ड सोना दे देते है, जिसका सबसे अधिक नुक्सान खरीदार को उठाना पड़ता है। ऐसे में यह जरुरी है की सोने के गहने किसी भरोसेमदं ज्वैलर्स की दूकान से खरीदा जाए।
त्योहारों में बढ़ती है सोने की कीमत
आमतौर देखा जाता है की त्योहारों का सीजन आते ही सोने के दाम बढ़ जाते हैं, ऐसे में कई दुकानदार त्योहार के समय सोने की कीमत बढ़ा देते हैं। ऐसे में यह जरुरी है की सोना खरीदने से पहले आप अलग-अलग शॉप पर गहनों के रेट अवश्य चेक करके ही उनकी खरीद करें। इसके अलावा केवल सोने का डिजाइन देखकर ही खरीदारी करना भी नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि कई बार सोने का डिजाइन पुराना या नकली पत्थरों वाला हो सकता है। ऐसे में सोने के डिजाइन की क़्वालिटी अवश्य जांचे।
बिल और सर्टिफिकेट जरुरी लें
अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं तो उसके साथ बिल और सर्टिफिकेट भी जरुरी लें, इससे यदि ज्वेलरी को लेकर कभी कोई विवाद उत्पन्न होता है या आपको इसे बेचना हो तो आपके पास अपने गहनों का प्रमाण रहेगा। इसके अलावा खासतौर पर त्योहारों में सस्ता सोना देने वाले ज्वैलर्स से जरूर बचें क्योंकि अधिकतर ज्वैलर्स सस्ता सोना देने के नाम पर मिलावटी गहने बेचते हैं ऐसे दुकानदारों के झांसों में आने से आपका बड़ा नुक्सान हो सकता है।