
Loan News: भारत अब डिजिटल पेमेंट के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी बन चुका है। देश में पेमेंट से लेकर लोन लेना बहुत आसान हो गया है। पहले लोग लोन लेने के लिए लंबी लाइनें लगते थे वही अब आपको कुछ ही सेकंड में 15,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है। इस बड़ी सुविधा की घोषणा खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई में शुरू हुए एशिया के सबसे बड़े फिनटेक इवेंट के दौरान की।
हाल ही में निर्मला सीतारमण ने रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा के साथ मिलकर देश में हो रही कई बड़ी डिजिटल क्रांतियों पर बात की। उन्होंने कहा कि समय-समय पर हो रहे इन डिजिटल बदलावों का सीधा फायदा देश के आम लोगों, छोटे व्यापारियों और कम आय वाले लोगों को मिलेगा।
कुछ से सेकंड में मिलेगा ₹15,000 तक लोन
एक इवेंट में निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब ₹15,000 तक का तुरंत लोन और बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट सुविधा शुरू की है। नई घोषणा के अनुसार, अब कुछ चुनिंदा बैंक और फिनटेक कंपनियाँ UPI यूजर्स को छोटी अवधि (7 से 30 दिन) के लिए ₹5,000 से ₹15,000 तक की क्रेडिट लिमिट देंगी।
यह एक तरह का लोन ही होगा, जिसका मतलब है कि आप बिना बैंक खाते के भी इस क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल करके भुगतान (पेमेंट) कर सकेंगे। खास बात यह है कि ₹15,000 तक के इस लोन को मंज़ूरी देने के लिए किसी कागजी कार्रवाई की ज़रूरत नहीं होगी।
वित्त मंत्री ने शुरू की विदेशी मुद्रा सेटलमेंट सिस्टम सुविधा
वित्त मंत्री ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए विदेशी मुद्रा सेटलमेंट सिस्टम शुरू करने की बात कही है। इस नए सिस्टम से विदेशों से होने वाला लेन-देन अब तुरंत (रियल टाइम) हो जाएगा, जबकि अभी इसमें 48 घंटे तक का समय लग जाता था। इसके साथ ही, अब UPI के ज़रिए बिना इंटरनेट (ऑफलाइन) भी पेमेंट की जा सकेगी, यानी उन जगहों पर भी डिजिटल पेमेंट संभव होगा जहाँ इंटरनेट की सुविधा नहीं है।