क्या आपके पास Jio और Airtel की सिम है और आप इनके बढ़ते हुए रिचार्ज प्लान से बहुत परेशान हैं, तो अब आप और भी परेशान होने वाले हैं। क्योंकि ये दोनों टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज दामों में और भी बढ़ोतरी करने वाली हैं। अब 1GB डेली डेटा प्लान्स को बंद करने का फैसला लिया गया है, यह यूजर्स के लिए बहुत बुरी खबर है।
जो यूजर्स ये सस्ते प्लान चुनते थे उनके पास अलग और नया ऑप्शन 1.5GB प्लान चुनने का रहेगा। कंपनियां अपने प्रॉफिट के लिए ऐसी रणनीति का उपयोग कर रही है जबकि दूसरी ओर करोड़ो ग्राहक इस समस्या से परेशान हो रहें हैं।

सस्ते प्लान्स क्यों हटाए जा रहें हैं?
Jio और Airtel कंपनी ने 1GB डेली डेटा प्लान्स हटाने जा रही है, इसके पीछे उनकी बहुत बड़ी चाल है। Jio ने 1GB डेली डेटा प्लान वाले 249 रूपए वाले रिचार्ज प्लान को हटा लिया है। हालाँकि यह प्लान जियो स्टोर्स पर मौजूद है लेकिन ग्राहकों के लिए दिक्क्त है।
Airtel ने भी ऑनलाइन ऑप्शन से यही सेम रिचार्ज प्लान हटा लिया है। अब वह ग्राहकों को महंगे प्लान लेने पर मजबूर कर रहा है। इन दोनों कंपनियों का उद्देश्य है कि 249 रूपए रिचार्ज प्लान हटाकर 300 प्लान का चयन कराना है जिसमें 1.5GB डेली डेटा मिलता है।
कंपनियों और यूजर्स पर क्या पड़ेगा प्रभाव?
टेलीकॉम टॉक की ररपोर्ट के मुताबिक, कंपनियां यह तरीका इसलिए अपना रही है ताकि उनके राजस्व और मार्जिन में सुधार आए और उन्हें लाभ मिले। इससे उनका एबिटा भी बढ़ेगा। जिन ग्राहकों को 249 रूपए की जरूरत थी यानी की वे इससे ही अपना काम चला रहा थे। अब उन्हें 300 रूपए से अधिक रूपए खर्च करने होंगे जिससे उनकी जेब पर असर पड़ेगा।
कंपनियों को अपने नए प्लान लॉन्च करना या हटाने का पूर्ण रूप से अधिकार है, इस वजह से TRAI भी इस बदलाव को लेकर कोई भी आपत्ति नहीं कर रहा है। अब भविष्य में देखते हैं कि कम्पनी कितना प्रॉफिट कमा सकती है।