अपनी मधुर आवाज से लोकप्रियता हासिल करने वाली बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर अब आपको राजनीति मंच में भी नज़र आएगी। जैसा की बिहार में विधानसभा चुनाव की तरीकों की घोषणा की जा चुकी है। मैथिली ठाकुर राजनीतिक में आना चाहती है इसकी अटकले तब से ही रही है जब से उन्होंने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की है।
मैथिली ठाकुर अभी 25 वर्ष की है जो आज करोड़ो की मालिकन है और हर एक शो से लाखों रूपए की कमाई कर रही है। ऐसे में अब अगर वे चुनाव लड़ती है तो उनका पूरा जीवन बदल जाएगा। आइए जानते हैं क्या वे विधायक बनने वाली है या सिर्फ ये एक अफवा है।

कौन हैं मैथिली ठाकुर?
मैथिली ठाकुर का जन्म बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी गांव के गरीब परिवार में हुआ था। लेकिन इनकी मधुर और सुंदर आवाज और इनके जूनून और कड़ी मेहनत के दम पर आज ये इस मुकाम पर पहुंच गई है कि इन्हे हर कोई जानता है।
इनकी करियर की शुरुवात सिंगिंग रियलिटी ‘द राइजिंग स्टार’ से हुई थी। यही से इन्हे बड़ी पहचान है हासिल हुई है। इसके बाद इन्होंने अपने गायकी के वीडियो यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी साझा किए जहाँ से इन्हे लोगों द्वारा खूब प्यार और सपोर्ट मिला। इनकी लोकप्रियता और बढ़ती गई। आज ये करोड़ो की मालकिन बन चुकी है।
एक शो से कितनी करती है कमाई?
मैथिली ठाकुर आज देश विदेश में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी है वो भी अपने कला के दम पर। उनकी कमाई की बात करें तो वे लाखों में पैसे कमा रही हैं। एक महीने में लगभग 12 से 15 शो करती हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मैथिली ठाकुर एक शो से 5 लाख से 7 लाख रूपए तक का चार्ज लेती है।
मैथिली ठाकुर का कदम
मैथिली ठाकुर के मन में राजनितिक की ओर कदम बढ़ाने की इच्छा जाएगी है, उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वे अगर चुनाव लड़ती हैं तो सबसे पहली शुरुवात अपने गांव से ही करेगी। अगर वो अपने गांव से यह शुरुवात करती है तो यह फैसला उनके लिए अच्छा रहेगा, वे अपने गांव से लगाव रखती हैं।
हालाँकि अभी उनके चुनाव लड़ने या न लड़ने के विषय में कोई भी बात या आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन बेजीपी के कई बड़े नेताओं से उनकी मुलाकातें हुई है जिससे उम्मीद है कि वे राजनीती में आना चाहती हैं।