
अक्सर ऐसा देखा जाता है की कुछ लोग समय-समय पर नई सिम अपने नाम से खरीदकर उन्हें चेंज करते रहते हैं, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं होती की सिम कार्ड से जुड़े कुछ कानून ऐसे भी हैं जिनका उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लग सकता है। सिम खरीदने को लेकर एक सीमा तय की गई है यदि आप उस सीमा से अधिक सिम कार्ड रखते हैं तो आपको सजा या 2 लाख रूपये तक जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। टेलिकॉम नियमों के अनुसार हर व्यक्ति के नाम पर सीमित संख्या में ही सिम रजिस्टर्ड हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं SIM Card Rule 2025 से जुड़े नियमों की पूरी जानकारी।
एक व्यक्ति के नाम पर कितन सिम रखे जा सकते हैं
बता दें, दूरसंचार नियमों के अनुसार एक व्यक्ति के नाम पर अधिकतम 9 सिम कार्ड रखे जा सकते हैं। हालाँकि यह नियम कुछ राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए अलग हैं यहां केवल 6 सिम कार्ड रखने की सीमा तय की गई है। इन नियमों का उल्लंघन न हो इसके लिए सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा हेतु संचार साथी नाम का पोर्टल भी शुरू किया है, जिससे आप यह जान सकते हैं की आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं।
₹2 लाख तक देना पड़ सकता है जुर्माना
सिम कार्ड से जुडी तय सीमा का उल्लंघन करने या तय लिमिट से अधिक सिम कार्ड अपने नाम पर करने वाले व्यक्ति को 50 हजार रूपये तक का जुर्मना देना पड सकता है। यदि वह ऐसी गलती दोबारा करता है तो यह जुर्माना अधिकतम 2 लाख रूपये तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं किसी और की पहचान का गलती इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से सिम कार्ड लेने वालों के मामले में तीन साल की जेल या 50 लाख रूपये तक का जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
अपने नाम पर चल रही फर्जी सिम ऐसे करें बंद
बता दें अगर आपके नाम पर कोई फर्जी सिम चल रही है तो इसे बंद करवाने की प्रक्रिया सरकार ने और आसान बना दी है, इसके लिए आपको केवल इसकी ऑफिशयल वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर ओटीपी से लॉगिन करना होगा। अब आपको आपकी आईडी से जुड़े सभी सक्रीय मोबाइल नम्बरों की सूची दिखाई देगी, यदि कोई नंबर आपका नहीं है तो आप उसे Not My Number पर क्लिक करके रिपोर्ट कर सकते हैं। या कोई पुराना नंबर आपके काम का नहीं है तो उसे Not Required सेलेक्ट करके बंद करवा सकते हैं।