Tags

अब घर बैठे देखें अपनी जमीन की पूरी डिटेल! वन मैप पोर्टल से मिलेगी “प्लॉट की कुंडली”

वन ऐप के जरिए अब घर बैठे प्लॉट अथवा जमीन से जुड़े सभी रिकार्ड्स अब ऑनलाइन एक ही प्लेटफॉर्म के मंच पर उपलब्ध होंगे। अब से लोगों अथॉरिटी दफ्तरों में घंटों तक लाइनों में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा।

By Manju Negi

जमीन अथवा प्लॉट से सम्बंधित जानकारी लेने के लिए अब आपको अथॉरिटी दफ्तरों के बार बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, क्योंकि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) बहुत जल्द एक बहुत ही बेहतरीन खास ऐप को लॉन्च करने जा रहा है जिससे आप पूरा काम डिजिटल हो जाएगा।

बता दें इस ऐप का नाम वन मैप है, इसमें 30 हजार से अधिक लाभार्थी घर बैठे अपने प्लॉट की जानकारी एक क्लिक के जरिए पता कर सकते हैं। आइए इस खबर के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।

अब घर बैठे देखें अपनी जमीन की पूरी डिटेल! वन मैप पोर्टल से मिलेगी “प्लॉट की कुंडली”

वन मैप क्या है और यह कैसे काम करेगा?

वन मैप परियोजना जमीन से जुडी जानकारी ऑनलाइन एक ही जगह उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई है। आप इसमें जमीन के सभी रिकॉर्ड, नक़्शे और दस्तावेजों को एक ही जगह चेक कर सकते हैं।

इसके लिए ऑथोरिटी की वेबसाइट पर वन मैप नाम की एक नई विंडों को शुरू किया जाएगा। बस आपको इसमें अपना प्लॉट नंबर दर्ज करना है और आपके संपत्ति की वास्तविक स्थिति, मालिक का नाम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी तुरंत ही उनके सामने आ जाएगी। इसके साथ ही आपके प्लॉट पर क्या नया निर्माण कार्य चल रहा है इसकी जानकारी भी प्लेटफॉर्म पर दी रहेगी।

वन मैप के बड़े फायदे

वन मैप ऐप को लॉन्च करके प्रॉपर्टी से जुड़े सभी सरकारी रिकार्ड्स को एक ही डिजिटल नक़्शे पर लाना है। इसका सबसे बड़ा फायदा आप लोगों को ही मेलगा क्योंकि आप अपने संपत्ति की पहचान, अवैध निर्माण के खतरे से बच सकेंगे। इसके साथ ही रिकॉर्ड आसानी से जांचे जा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में 2023 से यह परियोजाना लागू है। वहां पर भूमि प्रबंधन में अब पहले से ज्यादा पारदर्शिता आ गई है।

यह भी देखें- Land Acquisition: भूमि अधिग्रहण के मुआवजा को लेकर कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी, देखें

परियोजना कब लॉन्च होगी?

वन मैप परियोजना का प्रेजेंटेशन का काम अभी यमुना अथॉरिटी में चल ही रहा है यह अंतिम पड़ाव पर है। लॉन्च करने से पहले इस सिस्टम को अच्छे से चेक किया जा रहा है कि कोई गलती या कमी तो नहीं रह गई है। इसके शुभारम्भ की तिथि 7 नवंबर को तय की गई है। अथॉरिटी के चेयरमेन आलोक कुमार इस नई एवं महत्वपूर्ण डिजिटल सेवा का औपचारिक शुभारम्भ करेंगे।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें