
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देहरादून दौरे और उनकी सुरक्षा व्यवस्था के चलते, जिला प्रशासन ने सोमवार को 20 निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। ये वे स्कूल हैं जो राष्ट्रपति के काफिले के रास्ते में आ रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह ने जिलाधिकारी (DM) से छुट्टी का आग्रह किया था, क्योंकि राष्ट्रपति के सड़क मार्ग से गुजरने के समय इन स्कूलों के पास यातायात संभालना एक बड़ी चुनौती बन सकता था।
अपर जिलाधिकारी ने दिया छुट्टी का आदेश
जिलाधिकारी (DM) ने बच्चों और उनके माता-पिता की सुविधा को देखते हुए कुछ स्कूलों में एक दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। जिलाधिकारी के इस निर्देश पर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के.के. मिश्रा ने शनिवार शाम को छुट्टी के आदेश जारी कर दिए। अपर जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले के बाकी सभी स्कूल अपने नियमित समय पर खुले रहेंगे।
देहरादून के ये स्कूल रहेंगे बंद
देहरादून में कैंट रोड पर ग्रेस एकेडमी, हाथीबड़कला में केंद्रीय विद्यालय, तथा राजपुर रोड पर स्कालर होम, दिल्ली पब्लिक स्कूल, और सेंट जोजेफ्स एकेडमी जैसे विद्यालय है। कर्जन रोड पर ब्रुकलिन और ब्राइटलैंड स्कूल मौजूद हैं, जबकि ईसी रोड पर हिलग्रेस, मार्शल, और दून इंटरनेशनल स्कूल स्थित हैं।
नेहरू कॉलोनी में शेरवुड और मानव भारती स्कूल, तेग बहादुर रोड पर समरवैली, और एमकेपी चौक के पास हेरीटेज स्कूल भी प्रमुख हैं। इनके अलावा, कान्वेंट आफ जीजस एंड मैरी, विवेकानंद स्कूल (जोगीवाला), एसजीआरआर (करनपुर चौक), जसवंत मॉडर्न स्कूल, फ्लाईफुट पब्लिक स्कूल, और डीएवी पब्लिक स्कूल (डिफेंस कॉलोनी) भी इस सूची में शामिल हैं।








