Tags

दिल्ली के 45 इलाकों में कल से मचेगा हाहाकार! 10 दिन तक नहीं आएगा नल में पानी, स्टॉक कर लें वरना पछताएंगे, देखें लिस्ट

दिल्लीवालों सावधान! कल से राजधानी के 45 इलाकों में पानी की भारी किल्लत होने वाली है। नांगलोई वाटर प्लांट में मरम्मत के चलते अगले 10 दिनों तक सप्लाई ठप रह सकती है। कहीं आपकी कॉलोनी भी इस लिस्ट में तो नहीं? फौरन चेक करें और पानी का स्टॉक कर लें।

By Pinki Negi

दिल्ली के 45 इलाकों में कल से मचेगा हाहाकार! 10 दिन तक नहीं आएगा नल में पानी, स्टॉक कर लें वरना पछताएंगे, देखें लिस्ट
Delhi Water Crisis 2026

दिल्ली के कई इलाकों में अगले 10 दिनों तक पानी की किल्लत हो सकती है। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के अनुसार, नांगलोई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मरम्मत और मेंटेनेंस का काम होने के कारण 3 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इस दौरान संबंधित इलाकों में या तो कम प्रेशर से पानी आएगा या फिर सप्लाई का समय कम कर दिया जाएगा। जल बोर्ड ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन 10 दिनों तक पानी का इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर करें और बिल्कुल भी बर्बादी न करें। इस असुविधा के लिए बोर्ड ने खेद भी जताया है।

इन इलाकों में कम प्रेशर से आएगा पानी, जल बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के निवासियों को सलाह दी है कि वे 3 जनवरी से 12 जनवरी के बीच होने वाली कटौती को देखते हुए पहले से ही पर्याप्त पानी स्टोर करके रखें। इस 10 दिनों की अवधि में पानी की सप्लाई कम समय के लिए होगी, जिससे रोजमर्रा के कामों में दिक्कत आ सकती है। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जल बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर लोग पानी के टैंकर मंगवा सकें। बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान पानी की बचत करें और इसे व्यर्थ न बहाएं।

दिल्ली के 45 इलाकों में मचेगा पानी का हाहाकार: नांगलोई से उत्तम नगर तक 10 दिनों की भारी कटौती

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, नांगलोई वाटर प्लांट में मेंटेनेंस के कारण राजधानी के 45 प्रमुख क्षेत्रों में पानी की भारी किल्लत रहेगी। इसमें नांगलोई, पश्चिम विहार, मुंडका, निहाल विहार, और उत्तम नगर जैसे घनी आबादी वाले इलाके शामिल हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों जैसे दिचाऊं कलां, झरोदा, चावला, और जाफरपुर कलां में भी 3 से 12 जनवरी तक पानी की सप्लाई कम दबाव के साथ होगी। जल बोर्ड ने इन सभी क्षेत्रों के निवासियों को सलाह दी है कि वे पानी का भंडारण पहले से कर लें और आपात स्थिति में टैंकर के लिए हेल्पलाइन का उपयोग करें।

इन नंबरों पर फोन कर मंगवाएं पानी के टैंकर

टोल फ्री नंबर DJB- 1916

टोल फ्री नंबर M/s NWS प्राइवेट लिमिटेड- 18001217744

नांगलोई, मुंडका, निहाल विहार, रान्होला आदि- 8929088540, 18001217744

दिचाऊं कलां, झरोदा, सैनिक विहार आदि- 9319282596, 18001217744

विकास नगर, उत्तम नगर आदि- 8527995838, 18001217744

फिश मार्केट बूस्टर क्षेत्र- 9650806927, 9650291582

उजवा और दौलतपुर UGR के तहत गांव और कॉलोनियां- 8076333915, 8595303540

मटियाला क्षेत्र- 9650288663, 9750402172, 8920807640

वाटर इमरजेंसी नंबर- 1916

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें