ODI Captaincy: शुभमन गिल नहीं, BCCI इस खिलाड़ी पर लगा सकती है दांव, रोहित के फैसले का इंतजार

टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. रोहित शर्मा के बाद वनडे टीम का अगला कप्तान कौन होगा, इसको लेकर चर्चा तेज है. माना जा रहा है कि बीसीसीआई शुभमन गिल की जगह किसी और खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दे सकती है. अब सबकी नजरें रोहित के फैसले पर टिकी हैं.

By Pinki Negi

ODI Captaincy: शुभमन गिल नहीं, BCCI इस खिलाड़ी पर लगा सकती है दांव, रोहित के फैसले का इंतजार
ODI Captaincy

ODI Captaincy: हाल ही में भारतीय क्रिकेट शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाने की चर्चा चल रही है. एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया था. तब से लोगों को लगा रहा है कि वह तीनों फॉर्मेट का कप्तान बन सकते है. लेकिन एक नई रिपोर्ट से सब हैरान हो गए है. रिपोर्ट के अनुसार, BCCI वनडे टीम की कप्तानी के लिए शुभमन गिल की जगह श्रेयस अय्यर को देख रहे है.

वनडे में श्रेयस अय्यर बन सकते है कप्तान

हाल ही से श्रेयस अय्यर ने  में 50 ओवर के फॉर्मेट में काफी अच्छा रहा है. उन्होंने इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएल में वह पंजाब किंग्स के कप्तान हैं और  घरेलू क्रिकेट में भी उन्हें कप्तानी का अनुभव है. BCCI उनके इसी हुनर को देखते हुए उन्हें वनडे की कप्तानी दे सकती है.

BCCI के मुताबिक,  तीनों फॉर्मेट में एक ही खिलाड़ी का लगातार खेलना मुश्किल है. इसलिए शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान और टी-20 का उप-कप्तान बनाया गया है, ताकि उन्हें भविष्य में टी-20 की कप्तानी के लिए तैयार किया जा सके. रोहित शर्मा अभी वनडे टीम के कप्तान हैं और उनकी उम्र 38 साल हो गई है. इसलिए माना जा रहा है कि आने वाले समय में वनडे की कप्तानी अय्यर को मिल सकती है.

रोहित के फैसले का इंतजार

भले ही रोहित शर्मा 2027 तक वर्ल्ड कप खेलना चाहते है, लेकिन ऐसी खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज उनके और विराट कोहली दोनों के लिए आखिरी हो सकती है. जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या  श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान बनेंगे, तो उन्होंने  कहा की एशिया कप के बाद इस पर फैसला होगा. रोहित और विराट इस पर बात करके आगे की योजना बनायेगे. पहले ही ये दोनों खिलाड़ी टी-20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. रोहित का फैसला ही यह तय करेगा कि श्रेयस कब कप्तान बनेंगे.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें