
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारी जोरो-सोरो से है, UAE में इसकी आरंभ 9 सितंबर 2025 से होने वाला है। यह ख़िताब भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है इस बार उम्मीद है कि भारत इस मैच को जीत सकता है। लेकिन वहीं कुलदीप यादव के फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि इस बार ये टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाएंगे। आइए जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में…
यह भी देखें- ODI क्रिकेट का 54 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने किया नामुमकिन को मुमकिन
कुलदीप को क्यों रखा जाएगा टीम से बाहर?
कुलदीप यादव को इस बार टीम में इसलिए जगह नहीं मिल रही है क्योंकि इसके पीछे बड़ा कारण है। बता दें कैप्टेन और कोच ने अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को चुना है क्योंकि ये दोनों स्पिनर है जो कि टीम के लिए जरुरी और बैलेंस बनाता है। साथ ही कह सकते हैं की यह उनकी पहली पसंद है जिससे कुलदीप यादव को मौका नहीं मिल रहा है।
वरुण चक्रवर्ती ने टी20 इंटरनेशनल में शानदार रिकॉर्ड बनाया है और ये मिस्ट्री स्पिन के लिए मशहूर हैं। अक्षर पटेल एक बाएं हाथ के स्पिनर है और शानदार बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। अगर इन दोनों में से कोई खिलाड़ी किसी कारण बाहर हो जाता है तो तब चांस बन सकता है कि यादव टीम में शामिल हो जाए।
कुलदीप यादव का बेहतर रिकॉर्ड
कुलदीप यादव को भले ही इस बार मौका नहीं मिल रहा है लेकिन उनका पिछले रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। वनडे मैच में कुलदीप ने 181 विकेट और टी20 में 69 विकेट बनाए थे। वनडे-टी20 में दो दो बार पांच विकट ले चुके हैं। यह बेहतर परफॉरमेंस के साथ लोगों के लिए आकर्षक खिलाडी हैं।
यह भी देखें- Asia Cup से पहले क्रिकेट जगत को बड़ा झटका, बड़े दिग्गज का निधन
भारत के लिए टी20 सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
नीचे टेबल में भारतीय गेंदबाजों के नाम है जिन्होंने सबसे अधिक विकेट लिए हैं।
अर्शदीप सिंह | 99 विकेट |
युजवेंद्र चहल | 96 विकेट |
हार्दिक पांड्या | 94 विकेट |
भुवनेश्वर कुमार | 90 विकेट |
जसप्रीत बुमराह | 89 विकेट |
