Post Office Scheme: क्या आप ऐसे बचत विकल्प की तलाश कर रहें हैं, जिसमें छोटा सा निवेश करके आपको बड़ा फंड मिल सके, तो यह लेख आपके बहुत काम का होने वाला है। जैसा आप सोच रहें हैं पोस्ट ऑफिस ने इसके लिए रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना को शुरू किया है। यह एक सरकारी गारंटीड स्कीम है जिसमें आपका निवेश सुरक्षित रहता है। इस स्कीम में हर महीने एक छोटा सा निवेश करके आप कुछ ही सालों में बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम
रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना से जुड़कर आपको हर महीने एक निश्चित राशि को जमा करना होगा। इसकी अवधि 5 साल की है यानी की 60 महीने। निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 100 रूपए है अधिकतम की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
इस योजना में 6.7% सालाना ब्याज दर मिल रही है, इसमें मिलने वाला ब्याज हर तीन में जुड़ेगा। यह एक सरकार योजना है जिसमें DICGC से 5 लाख तक की राशि पर गारंटी भी मिलती है। आप इस राशि से अपने बच्चों की पढाई और शादी के खर्चों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
₹2500 जमा करने होंगे 60 महीने तक
आपको हर महीने इस स्कीम में 2,500 जमा करने हैं, और इसकी मैच्योरिटी 5 साल में पूरी हो जाएगी। इतने सालों में आपका 1,50,000 रूपए का निवेश होता है। ब्याज दर 6.7% के हिसाब से आपको इस जमा राशि पर 28,415 का ब्याज मिलेगा। यह सब मिलकर आपको परिपक्वता पर 1,78,415 रूपए मिलेंगे।
यह भी देखें- Post-Matric Scholarship 2025: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, जानें लास्ट डेट और डिटेल्स
RD के लाभ और नुकसान
लाभ-
- यह एक सुरक्षित स्कीम है, जमा राशि पर आपको सरकारी गांरटी मिलेगी।
- एक तय ब्याज पर आपको सुरक्षित रिटर्न मिलेगा।
- आप इस स्कीम में मात्र 100 रूपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।
- एमरजेंसी में आप जमा राशि पर 50% का लोन निकाल सकते हैं।
नुकसान-
- इस स्कीम में आपका पैसा पांच साल लिए लॉक कर दिया जाएगा।
- इस स्किम में FD और PPF की तुलना में थोड़ा कम ब्याज मिल रहा है।
- अगर आप क़िस्त समय पर जमा नहीं करते हैं तो जुर्माना भरना होगा।
- ब्याज पर TDS भी कटेगा और 80C के तहत टैक्स छूट नहीं मिलती है।
पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता कैसे खोलें
RD खाता खोलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना है और वहां से RD खाता खोलने के लिए फॉर्म प्राप्त करना है। आपको अपने साथ आधार/पैन कार्ड और फोटो लेकर जाना है। फिर आपको पहले महीने की क़िस्त भी जमा कर देनी है। अब कर्मचारी द्वारा आपको इसकी पासबुक दी जाएगी, इसमें आपके लेनदेन की जानकारी रहेगी।