आजकल देश के मशहूर यू-ट्यूबर सौरभ जोशी काफी चर्चा में चल रहें हैं क्योंकि उन्हें हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है और यह एक बहुत गंभीर मामला है। एक कुख्यात गैंग ने धमकी भरा ईमेल भेजा है और उस्मने 5 करोड़ की मांग की है। धमकी में सौरभ का चेताया गया अहा कि अगर वह पैसे नहीं देता है तो उसे सीधे ही गोली मार दी जाएगी। आइए इस पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

भाऊ गैंग से मिली है धमकी
सौरभ को धमकी देने वाले सदस्य अपने आप को भाऊ गैंग का सदस्य बता रहें हैं और यह धमकी जीमेल पर 15 सितंबर को भेजी गई है। धमकी मिलने के बाद सौरभ ने तुरंत ही पुलिस थाने में जाकर एफआईआर दर्ज की है और सुरक्षा की मांग की है। बता दें सौरभ जोशी की जल्द ही शादी होने वाली है, ऐसे में धमकी और गंभीर हो गई है और उससे बड़ी रकम मांगी जा रही है।
पुलिस अब साइबर सेल की सहायता से उस ईमेल की जाँच कर रही है कि यह किन अपराधियों ने भेजा है। कोतवाल राजेश यादव का कहना है कि भाऊ गैंग के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दी है।
पहली भी मिली थी धमकी
बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सौरभ को धमकी मिली हो। इससे पहले करीबन 10 महीने पहले भी एक धमकी मिली थी जिसे लॉरेंस बिश्नोई धमकी बताया गया था। उस समय पुलिस ने तुरंत ही करवाई की थी और एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया था। जब उसकी अच्छे से जाँच हुई तो पता चला कि युवक का इस गैंग से कोई भी नाता नहीं है और उसने पैसे लूटने के लिए यह जाल रचा था।
लेकिन इस बार बदमाश गैंग यानी की भाऊ गैंग से उसे धमकी मिली है। भाऊ गैंग को चलाने का काम दिल्ली का अपराधी हिमांशु भाऊ करता है। यह एक बड़ा गैंग है जो समय समय पर बड़े बड़े नेताओं और मशहूर लोगों को धमकी देता रहता है। कुछ समय पहले यू-ट्यूबर एल्विश यादव के घर भी इन्होने ही फायरिंग की थी जिसके बारे में इन्होने सोशल मीडिया पोस्ट करके खुद को जिम्मेदार बताया था।