
भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो चुके है। आज यानि 17 सितंबर को मोदी जी का जन्मदिन है, इस मौके पर सभी लोग उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे है। आज हर बच्चा मोदी का नाम जानता है, उन्हें देखकर कई लोगों का सपना भी होगा कि वह भी मोदी जैसे बनें। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए कितनी पढ़ाई-लिखाई की जरुरत होगी। साथ ही उन्हें कितनी सैलरी और क्या – क्या सुविधाएँ मिलती हैं? तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी जानते है।
भारत का पीएम बनने के लिए योग्यता
भारतीय संविधान के मुताबिक, भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए ये योग्यताएँ होनी चाहिए-
- सबसे पहले आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवार की उम्र लोकसभा के लिए 25 साल और राज्यसभा के लिए 30 साल या उससे ज़्यादा होनी चाहिए।
- आवेदक को किसी सरकारी पद में नहीं होना चाहिए।
- प्रधानमंत्री बनने वाले व्यक्ति को लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य होना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति बिना सदस्य बने प्रधानमंत्री बनता है, तो उसे 6 महीने के अंदर किसी एक सदन का सदस्य बनना होगा।
यदि किसी व्यक्ति के अंदर ये सभी योग्यताएं है तो वह प्रधानमंत्री बन सकता है, चाहे वह कम पढ़ा-लिखा हो।
मोदी जी कितने पढ़े-लिखे हैं ?
संसद की वेबसाइट sansad.in के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेशे से एक समाज सेवक (सोशल वर्कर) हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से 1978 में बीए (कला स्नातक) की डिग्री प्राप्त की है और फिर 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से एमए (कला स्नातकोत्तर) की डिग्री ली.
भारत के प्रधानमंत्री को कितनी सैलरी मिलती है ?
रिपोर्ट के अनुसार, भारत के प्रधानमंत्री की मासिक सैलरी लगभग 1.66 लाख रुपये है, जो सालाना लगभग 19.20 लाख रुपये होती है। इस सैलरी के अलावा उन्हें कई तरह के भत्ते भी मिलती है। उनका रोजमर्रा का भत्ता 62,000 रुपये और मासिक निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 45,000 रुपये है। इन सभी को जोड़कर उनकी हर महीने की आय 1.66 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।
प्रधानमंत्री को मिलती है कई सुविधाएँ
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) होते हैं। पीएम को विदेशी यात्रा करने के लिए एक खास विमान, एयर इंडिया वन दिया जाता है। साथ ही उन्हें दिल्ली में रहने क लिए 7, लोक कल्याण मार्ग का आधिकारिक निवास मिलता है, और आने-जाने के लिए एक बुलेटप्रूफ कार भी दी जाती है। प्रधानमंत्री की सैलरी से हर महीने 30% की कटौती होती है, जो उनके पीएफ (PF), पेंशन और बीमा जैसी बचत योजनाओं में जमा होता हैं।