
Nano Banana Saree Trend: क्या आप इंस्ट्राग्राम और फेसबुक चलाते हैं तो जरूर ही आपको नैनो बनाना फीचर के बारे में पता होगा। अगर नहीं पता तो बता दें यह गूगल का Gemini AI फीचर है जिसकी हर जगह चर्चाएं चल रही है। इस फीचर्स की सहायता से शनदार तस्वीरें बनाई जा रही हैं जिनमे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। टूल की मदद से आप अपनी साधारण तस्वीरों को 3D मॉडल, रेट्रो बॉलीवुड लुक और क्रिएटिव साड़ी एडिट्स में बदल सकते हैं। Google Gemini AI चैटबॉक्स काफी ट्रेंड में है इसलिए यह भारत में Apple और Google Play Store से सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप बन गया है जिसे हर दिन लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भी देखें- Google Gemini का नया टूल बना Gen Z का फेवरेट, ऐसे बनाएं अपनी 3D Figurine
Gemini ऐप ने मचाया धमाल
सोशल मीडिया पर जेमिनी ऐप ने अपना दबदबा बना लिया है और यह सबसे लोकप्रिय एआई ऐप बन गया है। रिपोर्ट के मुताबिक जब से ऐप लॉन्च हुआ है इसमें करीबन 50 करोड़ से भी अधिक तस्वीरें एडिट की जा चुकी है। 9to5 Google की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका में Gemini iPhone के लिए सबसे ज्यादा पसंदीदा ऐप बन चुका है इसके बाद सबसे दूसरे नंबर पर यह लोकप्रिय कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में हो रहा है। नैनो बनाना एआई मॉडल ने जेमिनी को सबसे पॉपुलर ऐप में बदल दिया है।
आजकल ट्रेंड पर होने के बाद जेमिनी ने DeepSeek के बाद OpenAI के ChatGPT को पछाड़ दिया है क्योंकि बहुत समय से यह ग्लोबल ऐप स्टोर पर छाया हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि 26 अगस्त से 9 सितंबर के बीच Gemini ऐप में करीबन 2.3 करोड़ से भी अधिक नए यूजर्स जुड़ चुके हैं।
Nano Banana क्या है और कैसे करता है काम?
Google का Gemini 2.25 Flash Image मॉडल के तहत आप 3D फ़िगरिन इमेज बना सकते हैं जो दिखने में असली और आकर्षक लगती हैं। आप अपनी एक सेल्फी अपलोड करके इसे कई स्टाइल में बदल सकते हैं इसके साथ कपल फोटोज और किसी सेलिब्रिटी को अपने साथ आसानी से एडिट कर सकते हैं।
यह फीचर इतना शानदार है कि आप हर दिन इसमें 100 फोटो फ्री में जनरेट करा सकते हैं। इसके अलावा यदि आपने Gemini AI Pro अथवा Ultra का सब्सक्रिप्शन लिया है तो आप रोजाना 1000 तस्वीरें बना सकते हैं।
3D तस्वीरें बनाए आसानी से
यह टूल बहुत ख़ास है। आप गूगल एआई स्टूडियो का उपयोग करके 3D तस्वीरें मुफ्त में बना सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत आसान है जिसे कोई भी यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्टाइल के अलावा आप कई तरह की क्रिएटिव इमेज बना सकते हैं।