Tags

Petrol Pump Scam: जीरो देखने की गलती से हो सकती है बड़ी धोखाधड़ी, जानें कैसे बचें

क्या आपको लगता है कि पेट्रोल पंप पर जीरो देखकर आपने अपनी बाइक या कार में सही तेल डलवा लिया है? तो सावधान! आपकी यह छोटी सी गलती आपको बड़ी धोखाधड़ी का शिकार बना सकती है, और आप जितना पेट्रोल समझते हैं, उससे कम तेल लेकर घर जा सकते हैं! अक्सर जीरो दिखाते ही मीटर में खेल शुरू हो जाता है।

By Pinki Negi

Petrol Pump Scam: जीरो देखने की गलती से हो सकती है बड़ी धोखाधड़ी, जानें कैसे बचें
Petrol Pump Scam

Petrol Pump Scam: जब भी हम पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए जाते है, तो पेट्रोल भरने से पहले ‘जीरो’ देखते है, अक्सर सभी लोग ऐसा ही करते है। जैसे ही मशीने से पेट्रोल डालना शुरू होता है, तो तुरंत ध्यान दें कि डिस्प्ले पर रुपये की गिनती 1, 2, 3… के क्रम में सही से बढ़ रही है या नहीं, ताकि आप ठगी से बच सकें।

ऐसे होती है “जंप ट्रिक”

अगर पेट्रोल भरते समय मशीन पर रूपये की गिनती 0 से 5 रूपये पर चली जाएं और बीच के 1 से 4 रूपये तक की गिनती न दिखाए, तो समझ लीजिए कि आपके साथ “जंप ट्रिक” का इस्तेमाल हो रहा है। इस धोखे में मशीन कम पेट्रोल देती है लेकिन आपसे पूरे पैसे काट लेती है, जिससे आपको पता भी नहीं चलता और आपको नुकसान हो जाता है।

धोखाधड़ी से ऐसे बचे

जब भी आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीज़ल भरवाने जाते है, तो मशीन पर चल रही रुपयों की गिनती को ध्यान से देखें। ध्यान से देखें की गिनती में हर एक रुपया सही तरीके से दिख रहा है; अगर कोई भी अंक छूटता है, तो ये धोखाधड़ी का संकेत होता है। यदि आपको लगता है कि आपके साथ कोई गड़बड़ी हुई है, तो तुरंत पेट्रोल पंप से पक्का बिल माँगें और हो सके तो सबूत के तौर पर वीडियो भी बना लें।

इस नंबर पर करें शिकायत

अगर आपको पेट्रोल पंप पर किसी भी तरह की धोखाधड़ी या मशीन में गड़बड़ी का शक होता है, तो आप इसकी शिकायत शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 पर कॉल करके तुरंत दर्ज करा सकते हैं। अगर जाँच में पेट्रोल पंप की मशीन में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो उस पंप का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें