Tags

इनवर्टर को हमेशा ऑन रखना सही है या बंद करना? जानें फायदे-नुकसान

क्या आप भी इनवर्टर को हमेशा चालू रखते हैं? यह सवाल कई लोगों को परेशान करता है। क्या इसे बंद करने से बिजली बचती है या बैटरी खराब हो सकती है? आइए जानते हैं कि इनवर्टर को कब ऑन रखना चाहिए और कब बंद करना, ताकि आप बिजली बचा सकें और बैटरी की लाइफ भी बढ़ा सकें।

By Pinki Negi

इनवर्टर को हमेशा ऑन रखना सही है या बंद करना? जानें फायदे-नुकसान
Inverter Using Tips

आजकल आज घर में इनवर्टर है। बिजली जाने पर यह बैकअप का काम करता है। क्या कभी आपने सोचा है कि इनवर्टर को हमेशा चालू रखना चाहिए या कुछ समय के लिए बंद भी कर देना चाहिए। इनवर्टर बिजली से चार्ज होती है, इसलिए कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि इससे बिजली पर ज्यादा लोड पड़ता होगा।

कुछ लोग बोलते है कि इनवर्टर को ऑन रखना चाहिए ताकि बिजली जाने पर कोई परेशानी न हो। वहीँ कुछ लोगों का मानना है कि इसे इसे बीच-बीच में बंद कर देना चाहिए। दोनों ही तरीके सही लग सकते हैं, लेकिन क्या इन्वर्टर को सच में बार-बार बंद करना चाहिए? आइये जानते है. …

on/off करना हमारी जरुरत पर निर्भर करता है

इन्वर्टर को चालू रखना है या बंद, ये हमारी जरुरत पर निर्भर करता है. अगर आप दिन भर घर से बाहर रहते हैं, तो इसे बंद रखना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। लेकिन इसे हमेशा चालू रखने के भी अपने फायदे हैं। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं।

इन्वर्टर को हमेशा चालू रखना

जानकारों के अनुसार, इन्वर्टर को हमेशा चालू रखना अच्छा होता है। माना जाता है कि इन्वर्टर को चालू रखने से उसकी बैटरी सही तरीके से चार्ज होती रहती है. बिजली जाने पर आपको तुरंत बैकअप मिल जाता है। बैटरी चार्ज होते रहने से आप बिना रुके कोई भी काम आसानी से कर सकते है।

कभी -कभी बंद करें इन्वर्टर

कई बार यह भी देखा गया है कि इन्वर्टर को लगातार ऑन रखने से बैटरी तो चार्ज होती है, लेकिन वह गर्म भी हो जाती है या ओवरचार्ज भी हो सकती है। इसलिए बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए उसे समय-समय पर बंद करना फायदेमंद होता है।

इस स्थिति में बंद करें इनवर्टर

अगर आप काफी समय के लिए कहीं घर से बाहर जा रहे है, तो इनवर्टर को बंद कर देना सबसे अच्छा है। ऐसा करने से बिजली की बचत होती है और बैटरी भी गर्म नहीं होगी। इनवर्टर को हमेशा चालू रखना जरूरी नहीं है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे बंद कर सकते हैं। सही समय पर इसे बंद करने से न केवल बिजली की बचत होती है, बल्कि बैटरी की लाइफ भी बढ़ती है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें