
Google पर हर सेकंड लाखों चीज़ें सर्च की जाती हैं और यह जानना दिलचस्प होता है कि पूरी दुनिया या भारत में लोग सबसे ज्यादा क्या सर्च कर रहे है. Google ने इसके लिए कुछ खास टूल बनाए हैं जिनसे आप लाइव डेटा देख सकते हैं. आइए जानते है कि Google पर सबसे ज़्यादा क्या सर्च हो रहा है और उसे लाइव कैसे देखें.
Google Trends से देखें लाइव सर्च
अभी लोग Google पर सबसे ज्यादा क्या सर्च कर रहे है, ये जानने का सबसे अच्छा तरीका है Google Trends. यह एक फ्री टूल्स है, जिसका आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह कैसे काम करता है?
यह Google Trends आपको बताता है कि लोगो किसी भी कीवर्ड यानी शब्द को एक बार में कितनी बार सर्च कर रहे हैं. आप इसमें अपने अनुसार किसी भी देश, समय और कैटेगरी को निकाल सकते हैं.
ऐसे चेक करें
- सबसे पहले trends.google.com पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने “Trending searches” का ऑप्शन आ जाएगा.
- यहां पर आप “Daily search trends” और “Realtime search trends” देख सकते हैं.
- “Realtime search trends” में आप यह देख पाएंगे कि पिछले 24 घंटों में कौन-कौन सी चीज़ें सबसे ज़्यादा सर्च हुई हैं.

- आप किसी भी सर्च ट्रेंड पर क्लिक करके उससे जुड़ी पूरी जानकारी देख सकते हैं.
