भारत में 300-500 तो अमेरिका में मजदूर को मिलती है इतनी दिहाड़ी, जानकर यकीन नहीं होगा

क्या आप जानते हैं कि भारत में एक मजदूर को दिनभर काम करने के लिए ₹500 मिलते हैं, तो वहीं अमेरिका में इसी काम के लिए उसे ₹10,000 से भी ज़्यादा मिलते हैं? दोनों देशों की दिहाड़ी में इतना बड़ा अंतर क्यों है, और यह जानकर आपको यकीन नहीं होगा कि वहां के मजदूर कितनी कमाई करते हैं!

By Pinki Negi

भारत में 300-500 तो अमेरिका में मजदूर को मिलती है इतनी दिहाड़ी, जानकर यकीन नहीं होगा
Wage gap between India and US

क्या कभी आपने भारत और अमेरिका में मजदूरों की दिहाड़ी की तुलना की है. यदि आप दोनों में अंतर निकलेंगे तो हैरान करने वाले रिजल्ट सामने आएंगे. भारत में जहां एक मजदूर को दिनभर काम करने के लिए 300-500 रुपए मिलते हैं, वहीं अमेरिका में यही काम करने के लिए 5,000 -10,000 रुपए मिलते है. इस अंतर से देश के जीवन स्तर और अर्थव्यवस्था का पता चलता है.

भारत की दिहाड़ी

भारत में मजदूरों को मिलने वाली दिहाड़ी कई चीजों पर निर्भर करती है, जैसे -अगर वह निर्माण क्षेत्र में काम करता है तो उसे हर दिन 300-500 रुपए मिलते है. यह दर बड़े और छोटे शहरों में थोड़ी बहुत अलग हो सकती है. विशेष काम करने वालों दिहाड़ी अधिक मिलती है, जैसे -प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर को. भारत में आमतौर पर एक मजदूर एक महीने में लगभग 8,000 से 15,000 रुपए की कमाई कर सकता है. वहीं अमेरिका में इसका उल्टा होता है.

अमेरिका में मजदूरी की स्थिति

अमेरिका में ज्यादातर मजदूरों को घंटे के हिसाब से पेमेंट मिलती है. यहां न्यूनतम मजदूरी दर सभी राज्यों में अलग -अलग होती है, लेकिन औसतन यह $15 प्रति घंटा होती है. हालंकि कई शहरों में यह दर ज्यादा भी होती है. अगर अमेरिका में एक मजदूर दिन में 8 घंटे काम करता है, तो उसे कम से कम $60 से $120 यानी 5,000 से 10,000 रुपए मिल सकते हैं. इसके अलावा अमेरिका में मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा और अन्य लाभ भी मिलते हैं.

भारत और अमेरिका में मजदूरी का अंतर

देशऔसत दिहाड़ीप्रति माह आय
भारत₹300 – ₹500 प्रति दिन₹8,000 – ₹15,000
अमेरिका$15 प्रति घंटा (₹1200-₹1500)$2000 – $3000 (₹1.5 लाख – ₹2.25 लाख)

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें