
यदि आप दिवाली और छठ त्योहारों पर घर जाने की प्लानिंग बना रहे है, तो 1 अक्टूबर 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम बदल जायेंगे। रेलवे ने धांधली रोकने के लिए, जनरल रिजर्वेशन टिकटों पर भी वह नियम लागू कर दिया है, जो पहले सिर्फ तत्काल टिकटों पर था। नए नियम के अनुसार, टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 15 मिनट तक सिर्फ वे ही लोग IRCTC की वेबसाइट या ऐप से ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएँगे, जिनका अकाउंट आधार (Aadhaar) से वेरिफाइड होगा। हालाँकि, कंप्यूटराइज्ड PRS काउंटर से टिकट लेने के लिए पहले वाला ही नियम और प्रक्रिया लागू रहेगी।
नया रेलवे नियम
भारतीय रेलवे ने यह नया नियम टिकट की दलाली रोकने के लिए बनाया है। रेलवे यह तय करना चाहते है कि टिकट केवल वेरिफाइड लोगों को ही मिले। आधार प्रमाणीकरण को अनिवार्य करके, रेलवे टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाना चाहता है और थोक बुकिंग को कम करना चाहता है, ताकि रेलवे की सुविधाएँ सही और ज़रूरतमंद यात्रियों तक पहुँच सकें।
1 अक्टूबर से शुरू होंगे नए नियम
सोमवार को रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी किया है, जिसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि आरक्षित टिकटों का लाभ आम यात्रियों को मिले और दलाल इसका गलत इस्तेमाल न कर सकें। इस नए नियम के तहत, 1 अक्टूबर से जनरल रिजर्वेशन खुलने के शुरुआती 15 मिनट तक, केवल वही यात्री IRCTC की वेबसाइट या ऐप से जनरल टिकट बुक कर पाएँगे, जिनका अकाउंट आधार से प्रमाणित होगा। यह कदम टिकट बुकिंग को सुरक्षित और आम लोगों के लिए आसान बनाएगा।