Tags

Silver Price Alert: चांदी का भाव ₹2 लाख पार, जानें अब कितने तक बढ़ सकता है रेट

क्या आप चांदी के गहने या इसमें इन्वेस्ट करने की सोच रहें हैं तो आपको सबसे पहले आज का ताजा रेट चेक कर लेना चाहिए। बता दें देश के कई बड़े शहरों में प्रति किलों चांदी की कीमत 2 लाख पार चली गई है जो कि रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी बताई जा रही है।

By Manju Negi

वैसे तो सोने-चांदी के भाव हर दिन बढ़ते और घटते रहते हैं लेकिन पिछले महीने से इनकी कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। कुछ दिन पहले चांदी की कीमतें स्थिर थी लेकिन अब कीमतों में जबरस्त उछाल देखा गया है। बता दें चांदी की कीमत 2 लाख पार चली गई है। यानी की चांदी ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी की है। वहीं 10 ग्राम सोने का भाव 1.30 रूपए पर पहुंच गया है। आइए जानते हैं आगे इनका रेट कितना हाई तक बढ़ेगा।

Silver Price Alert: चांदी का भाव ₹2 लाख पार, जानें अब कितने तक बढ़ सकता है रेट

चांदी की कीमत में आया जबरदस्त उछाल

मुंबई, दिल्ली और कोलकाता शहर में एक किलो चांदी की कीमत 1,89,100 पर पहुंच गई है, जबकि चेन्नई और हैदराबाद में प्रति किलो चांदी की कीमत 2,06,100 रूपए के हाई रिकॉर्ड में पहुंच गयी है। कीमतों में बढ़ोतरी का कारण लन्दन बुलियन मार्केट में नकदी की कमी बताई जा रही है। इस वर्ष चांदी ने 58% से 80% की तगड़ी वृद्धि। की है।

ETF में चांदी का जबरदस्त प्रदर्शन

बता दें सिल्वर ETF ने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न प्रदान किया है। चांदी उनके लिए कमाई की धातु बनी गई है। इस साल सिल्वर ETF ने निवेश किए गए पैसों को डबल से भी ज्यादा करके तगड़ा मुनाफा दिया है। बेहतरीन रिटर्न देने के कारण चांदी सबसे अमीर धातु बन गई है।

यह भी देखें- Diwali से पहले पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! मिनिमम पेंशन में ₹2,500 की हो सकती है बढ़ोतरी

एक्सपर्ट ने क्या सलाह दी है?

चांदी लगातर उछाल कर रही है जिसे देखकर बाजार विशेषज्ञों ने कहा है कि बाजार में यह तेजी बढ़ती मांग और आपूर्ति की वजह से आ रही है। वर्ष 2028 तक वैश्विक चांदी की आपूर्ति कम ही रहेगी। भले ही बाजार में चांदी की मांग कम होने लगे, लेकिन कंपनियों की तरफ से चांदी की मांग में बढ़ोतरी होने वाली है। क्योंकि सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक गाड़ियों और कई तरह के काम में चांदी का उपयोग बढ़ रहा है और यह 3% से अधिक हो सकता है।

निवेश सलाहकारों की राय

बाजार एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण सलाह दी है। बैंक ऑफ अमेरिका ने चांदी के टारगेट को $65 प्रति औंस कर दिया है। वहीं नोमुरा ने इसकी कीमतों को $50 प्रति औंस के ऊपर को रखा है।

मोतीवाल ओसवाल का कहना है कि आने वाले कुछ महीनों में चांदी $50-55 के बीच स्थिर रह सकती हैं। साल 2026 में घरेलू चांदी की कीमत 2,40,000 रूपए तक पहुंच सकती है। COMEX पर यह कीमत 2,46,000 तक पहुंच सकती है।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें