Toll Plaza पर मनमानी खत्म! सड़क परिवहन मंत्रालय ने जारी किया बड़ा आदेश

टोल प्लाजा पर अब मनमानी नहीं चलेगी! सड़क परिवहन मंत्रालय ने एक बड़ा आदेश जारी किया है. क्या आप जानते हैं कि यह आदेश आपकी जेब पर कैसे असर डालेगा? आगे क्या होगा, जानने के लिए पढ़ें!

By Pinki Negi

Toll Plaza पर मनमानी खत्म! सड़क परिवहन मंत्रालय ने जारी किया बड़ा आदेश
Toll Plaza

देश के कई नेशनल हाईवे बने टोल प्लाजा की जगह को लेकर कई शिकायतें आ रही थी. बताया जा रहा है कि कई जगह टोल प्लाजा नियमों के खिलाफ बने थे। इसलिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब टोल प्लाजा को नेशनल हाईवे फी रूल्स 2008 के नियमों के अनुसार ही बनाया जायेगा।

सड़क परिवहन मंत्रालय ने जारी किया बड़ा आदेश

सड़क परिवहन मंत्रालय ने नए आदेश में कहा कि दो टोल प्लाजा के बीच की दूरी कम से कम 60 किलोमीटर होनी चाहिए। इसके अलावा टोल प्लाजा को शहर के सीमा से 10 KM दूर बनाया जाना चाहिए। यदि वह इन नियमों का पालन नहीं कर पाते है तो उन्हें उस प्रोजेक्ट के लिए अलग से अनुमति लेनी होगी।

शहर से 60 km दूर बनाया जायेगा प्लाजा

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने साफ़ कहा है कि किसी नए प्रोजेक्ट को मंजूरी देने से पहले यह देख लेना चाहिए कि वह टोल प्लाजा की जगह नियमों के हिसाब से है या फिर नहीं। अगर किसी वजह से इसकी दुरी 60 किलोमीटर नहीं हो पाती है तो इसका कारण बताकर उस प्रस्ताव को मंत्रालय को भेजना होगा, जिसकी मंजूरी मंत्रालय के उच्च अधिकारी ही देंगे।

लोगों को आ रही है दिक़्क़त

लोगो की लगातार शिकायत आ रही है कि शहर से टोल प्लाजा की दुरी 60 km से कम होने के कारण उन्हें टोल टैक्स देना पड़ रहा है. इस समस्या को देखते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने अब सख्त कदम उठाए हैं और कहा है कि इस तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें