
भारत में फूड डिलीवरी ऐप्स की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है, Swiggy, Zomato और अन्य फ़ूड ऐप्स की तरह ही राइडिंग-हेलिंग सेवा प्रदान करने वाला Rapido ने बुधवार को भारत में अपना नया फूड डिलीवरी ऐप लांच किया है। इस ऐप का नाम कंपनी ने ‘Ownly’ रखा है, जिसका उद्देश्य मार्किट जैसी कीमतों पर खाने की चीजें लोगों को उपलब्ध करवाना है। ऐसे में क्या है Rapido का यह नया फूड डिलीवरी ऐप और कैसे यह अन्य ऐप्स की तुलना अलग है चलिए जानते हैं, इसकी पूरी जानकारी।
यह भी देखें: Crocs For Kids: छोटे बच्चों को क्रॉक्स पहनाएं या नहीं? 99% पैरेंट्स को होती है यही उलझन, जानें डॉक्टर क्या कहते हैं
क्या है नया फूड डिलीवरी ऐप ‘Ownly’
रेपिडो के नए फूड डिलीवरी ऐप ‘Ownly’ की शुरुआत कंपनी ने अन्य फ़ूड डिलीवरी ऐप्स को टक्कर देने और लोगों को किफायती खाने की चीजें पहुँचाने के उद्देश्य से की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये ऐप खासतौर पर किफायती खाने की डिलीवरी पर फोकस करेगा, जिससे इसमें खाने के आइटम जैसे चांवल या अंडे 100 रूपये से भी कम में मिलते हैं। कंपनी ने इस सर्विस का बीटा ट्रायल शुरू किया और यह अभी बैंगलोर के कुछ इलाकों में भी अपनी सेवा दे रही है।
प्ले स्टोर पर उपलब्ध ‘Ownly’
‘Ownly’ ऐप को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार यह ऐप अब एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। कंपनी का दावा है की यह प्लेटफॉर्म आसपास के रेस्टॉरेंट्स से अन्य फ़ूड ऐप्स की तुलना में लगभग 15% कम दाम पर फूड डिलीवरी कर रहा है। ‘Ownly’ ऐप की एक खासियत यह है की आप इसके जरिए कम से कम चार मील्स केवल 150 रूपये या उससे कम कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं। यह ऐप रेस्टॉरेंट्स से किसी तरह का कमीशन नहीं वसूलता जबकि Swiggy और Zomato जैसे प्लेटफॉर्म्स 30% तक का कमीशन लेते हैं।
यह भी देखें: RBI ने इस बैंक पर लगाया ताला! क्या आपका भी है खाता? चेक करें अब!
क्या होंगे डिलीवरी चार्जेस
बता दें रेपिडो के ‘Ownly’ ऐप से 100 रूपये से ऊपर के फ़ूड ऑर्डर पर 25 रूपये डिलीवरी चार्ज लगता है, वहीं 4 किमी के अंदर के छोटे ऑर्डर पर 20 रूपये डिलीवरी चार्ज लगता है। इसपर कोई प्लेटफॉर्म फीस, पैकेजिंग चार्ज या एक्सट्रा कॉस्ट नहीं होगी।
फूड डिलीवरी ऐप्स को मिलेगी टक्कर
Rapido के नए फूड डिलीवरी ऐप Ownly के लांच के बाद अब इसका कॉम्पिटिशन Swiggy और Zomato जैसे प्लेटफॉर्म्स होगा, जो पहले ही इस फील्ड में काफी समय से अपनी पकड़ बनाए हुए। क्योंकि दोनों ही कंपनियां देश के सबसे बड़े फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स हैं, जिन्हे टक्कर देना Ownly के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
यह भी देखें: Minimum Balance Charges: किस बैंक में कितना कटेगा चार्ज और कहां है फ्री – पूरी लिस्ट देखें