
Jio यूजर्स के लिए एक बेहतरीन खबर है! Reliance Jio ने Google के साथ मिलकर एक खास ऑफर पेश किया है, जिसके तहत अब सभी Jio 5G यूजर्स को 18 महीने तक Google AI Pro (Gemini का प्रीमियम एक्सेस) का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। कंपनी ने अपने इस स्पेशल ऑफर को हर उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया है। Jio और Google की यह साझेदारी यूजर्स को आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रीमियम एक्सेस देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Jio का स्पेशल ऑफर अब सबके लिए
Jio ने अपने खास फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर में अब बड़ा बदलाव किया है। पहले यह ऑफर केवल 18 से 25 साल के यूज़र्स तक ही सीमित था, लेकिन कंपनी ने इसे बदलकर सभी यूज़र्स के लिए शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि 25 साल से ज्यादा उम्र के यूज़र्स भी अब इस फ्री सब्सक्रिप्शन को आसानी से एक्टिवेट करके इसका फायदा उठा सकते हैं।
फ्री Gemini Pro सब्सक्रिप्शन क्लेम ऐसे करें
यदि आपके पास एक एक्टिव Jio सिम कार्ड और अनलिमिटेड 5G प्लान है, तो आप कुछ ही मिनटों में फ्री Gemini Pro सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में MyJio ऐप ओपन करें।
- होम पेज पर सबसे ऊपर “Early Access” का बैनर देखें।
- बैनर के अंदर दिए गए ‘Claim now’ वाले ऑप्शन पर टैप करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जिसमें ऑफर की डिटेल होगी। नीचे स्क्रॉल करें और ‘Agree’ पर क्लिक कर दें।
- इतना करने के बाद आपको कुछ ही देर में अपने नंबर पर Gemini Pro सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट होने का मैसेज मिल जाएगा।
- मैसेज आने के बाद आप Gemini ऐप में लॉगिन करके इसका उपयोग शुरू कर सकते हैं।
फ्री में मिलेगा ₹1,950 वाला Gemini Pro सब्सक्रिप्शन
Jio के इस खास ऑफर के तहत, आपको आमतौर पर ₹1,950 प्रति माह की कीमत वाला Google AI Pro प्लान मुफ्त में मिल रहा है। इस सब्सक्रिप्शन के ज़रिए यूज़र्स को Gemini 2.5 Pro मॉडल तक पहुँच मिलती है। यह एडवांस मॉडल कई बेहतरीन टूल अनलॉक करता है, जैसे कि बेहतर इमेज बनाना, कोडिंग में मदद और गहन रिसर्च करना।
Gemini Pro सब्सक्रिप्शन के खास फीचर्स
Gemini Pro सब्सक्रिप्शन का एक मुख्य फीचर Veo 3.1 Fast है, जो यूज़र्स को सिर्फ लिखकर (टेक्स्ट प्रॉम्प्ट) ही AI-पावर्ड वीडियो बनाने की सुविधा देता है, जिसमें आवाज़ (साउंड और डायलॉग) भी शामिल होते हैं। इसके साथ ही, यह प्लान Gemini Code Assist और Gemini Command Line Interface जैसी कोडिंग सुविधाओं की उपयोग सीमा को भी बढ़ाता है।
प्रो यूज़र्स को 2TB क्लाउड स्टोरेज भी मिलती है और वे Gmail, Docs, Sheets, और Drive जैसे Google Workspace ऐप्स में बेहतर AI एक्सपीरियंस का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही Whisk और NotebookLM जैसी सुविधाओं की बढ़ी हुई लिमिट का एक्सेस भी पाते हैं।








