प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत खोले गए खातों को लेकर एक खबर फैली की इनएक्टिव अकाउंट्स को सरकार की तरफ से बंद किया जा रहा है. मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सरकार ऐसे जनधन अकाउंट्स को बंद करने की तैयारी कर रही है जिनमें बीते 2 साल (24 महीने) से कोई लेनदेन नहीं हुआ है.

हालांकि इन खबरों को लेकर वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services – DFS) और वित्त मंत्रालय की ओर से बयान आया है, सरकार ने इन दावों का पूरी तरह से खंडन करते हुए कहा है कि बैंकों को इनएक्टिव जनधन खाते बंद करने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया गया है. यानि कोई भी खाता बंद नहीं किया जा रहा है.
अफवाहों से फैली हलचल, सरकार ने किया खंडन
बीते कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर थी कि सरकार पीएम जनधन योजना के तहत उन खातों को बंद करने जा रही है जिनका लंबे समय से उपयोग नहीं हो रहा है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि यह कदम खातों के गलत इस्तेमाल (Misuse) को रोकने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है.
लेकिन अब सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में स्पष्ट कर दिया गया है कि इनएक्टिव खातों को लेकर कोई योजना नहीं है. यह खबर पूरी तरह भ्रामक है और इसका कोई आधार नहीं है.
सरकार चला रही है विशेष प्रचार अभियान
हालांकि खातों को बंद करने की बात को सिरे से खारिज करते हुए DFS ने यह जानकारी भी दी है कि 1 जुलाई 2025 से पूरे देश में एक तीन महीने का विशेष अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान का मकसद जनता को प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY), जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana – PMJJBY) और अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana – APY) जैसी योजनाओं के लाभ के प्रति जागरूक करना है.
यह अभियान खासतौर पर ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को लक्षित करते हुए चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं से जुड़ सकें और Financial Inclusion को बढ़ावा दिया जा सके.
जनधन योजना, देशभर में करोड़ों लाभार्थी
प्रधानमंत्री जनधन योजना, जो 2014 में शुरू की गई थी, का उद्देश्य देश के हर नागरिक को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना था. इस योजना के तहत अब तक 47 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल हैं.
अगर आपने भी जनधन योजना के तहत खाता खुलवाया है और पिछले कुछ समय से उसका इस्तेमाल नहीं किया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आपका खाता बंद नहीं किया जाएगा.