Black Money Rule Update: अब ब्लैक मनी रखने पर नहीं लगेगा जुर्माना नहीं होगा केस, लेकिन ये रखी गई हैं शर्तें

ब्लैक मनी रखने वालों के लिए एक बड़ी खबर! अब 20 लाख रुपये तक की ब्लैक मनी रखने पर न तो जुर्माना लगेगा और न ही कोई केस चलेगा। क्या सरकार ने ब्लैक मनी को कानूनी मान्यता दे दी है? या फिर इस छूट के पीछे कोई और बड़ा राज छुपा है?

By Pinki Negi

Black Money Rule Update: अब ब्लैक मनी रखने पर नहीं लगेगा जुर्माना नहीं होगा केस, लेकिन ये रखी गई हैं शर्तें
Black Money Rule Update

Black Money Rule Update: अभी तक काला धन रखना गैरकानूनी माना जाता था, लेकिन अब ब्लैक मनी रखने वालों पर न जुर्माना लगेगा और न ही कोई मुकदमा चलेगा. हाल ही में सरकार ने काले धन से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किए है. यह बदलाव सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने किए हैं. 18 अगस्त 2025 को बनाएं गए नए नियमों के अनुसार, जिन मामलों में सेक्शन 42/43 के तहत जुर्माना नहीं लगाया गया है या लगाया जा सकता है, उन पर सेक्शन 49/50 के तहत मुकदमा नहीं चलाया जाएगा. यह नया नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो गया है, जिससे टैक्स से जुड़े मामलों में कुछ राहत मिलेगी.

इन लोगों को मिलेगी राहत

जिन लोगो का विदेशी बैंक में खाता था और उसमे 5 लाख रुपए से कम बैलेंस था, तो उस पर कोई जुर्माना नहीं लगता था. अब नए नियमों के अनुसार, अगर आपके पास विदेश में कोई भी चल संपत्ति जैसे – बैंक खाता या शेयर है और उसकी कुल कीमत 20 लाख से कम है और आप इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को नही देते है तो आप पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा. इसके अलावा न ही आप पर कोई मुकदमा चलेगा. इन नियमों से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिनकी विदेश में कम कीमत की संपत्ति है. ध्यान रखें ये नियम अचल प्रोपर्टी जैसे – जमीन या मकान पर लागू नही होंगे.

18 अगस्त 2025 को जारी हुआ नया नियम

बताया जा रहा है इनकम टैक्स विभाग ने 18 अगस्त 2025 को एक अंदरूनी सर्कुलर (नंबर F. No. 285/46/2021-IT(Inv.V)/88) जारी किया है. यह सर्कुलर अभी सबके लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन इकोनॉमिक टाइम्स वेल्थ ऑनलाइन ने अपने सूत्रों से इस जानकारी का पता लगाया है.

नए बदलाव से कई लोगों को मिलेगी राहत

इनकम टैक्स विभाग का ब्लॉक मनी नियमों में बदलाव करने का मुख्य उद्देश्य है कि विभाग का ध्यान छोटे-मोटे मामलों से हटाकर बड़े मामलों पर केंद्रित करना है. अक्सर कई लोग अपनी छोटी विदेशी संपत्ति की जानकारी देना भूल जाते है. नए नियम लागू होने से उन्हें राहत मिलेगी.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें