Tags

Gold Hallmarking Rule: सोने की खरीदारी से पहले जान लें ये नया नियम! अब बिना 6 डिजिट वाले HUID के सोना बेचना गैरकानूनी

सरकार ने सोने की खरीद-फरोख्त के नियम बदल डाले! अब बिना 6-अंकीय HUID नंबर के कोई भी Gold Jewellery खरीदना या बेचना गैरकानूनी। एक छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी—जानें नया कानून, पुराने गहनों का क्या होगा और कैसे बचें लाखों के नुकसान से।

By Pinki Negi

आज के समय निवेश के साथ-साथ सोना खरीदना एक बेहतर विकल्प माना जाता है, फिर चाहे शादी हो या त्यौहार मार्किट में हर जगह ही सोने की डिमांड काफी बनी रहती है। हालाँकि सोना खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होना बेहद ही जरुरी हो जाता है, अब से सोना खरीदने के लिए 6 अंकों वाला हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) अनिवार्य हो चुका है। 1 अप्रैल से लागू इस नियम के बाद बिना HUID नंबर वाले सोने के गहने का बेचना या खरीदना गैर-कानूनी माना जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं Gold Hallmarking Rule से जुडी पूरी जानकरी।

यह भी देखें: Ration Card Rules For Cancellation: भूल कर भी ना करें यह गलती, वरना बंद हो जाएगा आपका राशन कार्ड

क्यों है 6 डिजिट वाला HUID कोड जरुरी?

HUID कोड सोने के गहने पर दिया जाने वाला एक 6 अंकिया HUID अल्फान्यूमेरिक कोड होता है। जो हर ज्वैलरी के लिए यूनीक है, यह कोड ज्वैलरी की शुद्धता, रजिस्टर्ड जौलर और BIS हॉलमार्किंग सेंटर के बारे में आधिकारिक रिकॉर्ड से जुड़ा रहता है। इसमें ग्राहकों को यह भरोसा रहता है जो गहने वह खरीद रहे हैं वह पूरी तरह प्रमाणित है। ऐसे में BIS के नए नियम के अनुसार अब बिना 6-अंकीय HUID नंबर के किसी भी सोने के गहने को बेचना या खरीदना कानूनन गलत है।

इसका सीधा मतलब यह है की यदि आप किसी दूकान से सोना खरीद रहे हैं, तो बिल के साथ आपको HUID के विवरण मिलना अनिवार्य है। यह व्यवस्था गोल्ड ट्रेडिंग में फर्जीवाड़े और मिलावट पर रोक लहाने के लिए लागू की गई है।

यह भी देखें: शेयर है या सोने का खजाना? 5 साल में ₹1 लाख को बना दिया ₹1.14 करोड़, सिर्फ 9 महीने में मिला 11,300% रिटर्न

HUID नंबर से कैसे होती है शुद्धता सुनिक्षित?

बता दें, हॉलमार्किंग और HUID की पूरी प्रणाली सोने की शुद्धता को वेरिफाई करने के लिए बनाई गई है। HUID नंबर मिलने से यह सुनिश्चित हो जाता है की गहना टेस्टिंग लैब से प्रमाणित होकर ही मार्किट में आया है, इससे धोखाधड़ी या फर्जीवाड़े की संभावना लगभग ख़त्म हो जाती है। वहीं इस नियम को लागू करने का मुख्य उद्देश्य सोन की शुद्धता को सुनिश्चित करना और ग्राहकों को नकली या मिलावटी सोने से बचाना है।

यह भी देखें: RBI Gold Reserve: जानें RBI के पास कितने टन सोने का भंडार है और दुनिया में इसका रैंक

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें