
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है. यह अब सबसे निचले स्तर 88.33 पर पहुँच गया है. कई लोगों का कहना है कि वैश्विक व्यापार में काफी तनाव चलने के कारण आगे भी रुपए कमजोर हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों में रुपया की कीमत 87.65 से 88.45 तक रह सकती है. चौकाने वाली बात है कि भारत जैसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश की मुद्रा, एशिया के कई गरीब देशों की मुद्रा से भी कमजोर है. तो आइए जानते है कि ऐसा कोई सा देश है, जिसकी करेंसी भारत से भी मजबूत है?
इस देश की करेंसी भारत से भी मजबूत है
भारत देश का पड़ोसी देश अफगानिस्तान की करेंसी (अफगानी) भारतीय रुपए से भी आगे निकल गई है. जहां अफगानिस्तान युद्ध और खराब आर्थिक स्थिति के कारण कमजोर माना जाता है, वहीं अब वह रुपए से आगे है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह अफगानिस्तान की आर्थिक नीतियों, विदेशी मदद और विदेशों में रहने वाले लोगों द्वारा भेजे गए पैसों के वजह से अफगानी की कीमत बढ़ी है. इस बदलाव से पता चलता है कि अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे संभल रही है.
भारतीय रुपए में आ रही है गिरावट
अभी भारतीय रुपया अफगानिस्तान की करेंसी की तुलना में काफी कमजोर है. माना जा रहा है कि भारतीय रुपये की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव आ रहे है, जिस वजह से ऐसा हो रहा है. साथ ही दुनिया में चल रहे तरह -तरह के आर्थिक दबावों का भी इस पर असर पड़ रहा है.
