एशिया में इस गरीब देश की करेंसी भारत से भी मजबूत, डॉलर के सामने रखती है ताकत

दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के बावजूद, भारतीय रुपया अपनी ताकत खो रहा है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एशिया के एक बेहद गरीब और संघर्ष-ग्रस्त देश की करेंसी भारतीय रुपये से कहीं ज़्यादा मज़बूत है। तो आखिर कौन सा है यह देश और क्या है इसके पीछे की वजह? जानने के लिए पढ़ें...

By Pinki Negi

एशिया में इस गरीब देश की करेंसी भारत से भी मजबूत, डॉलर के सामने रखती है ताकत
Indian Rupee Slides All Time Low

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है. यह अब सबसे निचले स्तर 88.33 पर पहुँच गया है. कई लोगों का कहना है कि वैश्विक व्यापार में काफी तनाव चलने के कारण आगे भी रुपए कमजोर हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों में रुपया की कीमत 87.65 से 88.45 तक रह सकती है. चौकाने वाली बात है कि भारत जैसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश की मुद्रा, एशिया के कई गरीब देशों की मुद्रा से भी कमजोर है. तो आइए जानते है कि ऐसा कोई सा देश है, जिसकी करेंसी भारत से भी मजबूत है?

इस देश की करेंसी भारत से भी मजबूत है

भारत देश का पड़ोसी देश अफगानिस्तान की करेंसी (अफगानी) भारतीय रुपए से भी आगे निकल गई है. जहां अफगानिस्तान युद्ध और खराब आर्थिक स्थिति के कारण कमजोर माना जाता है, वहीं अब वह रुपए से आगे है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह अफगानिस्तान की आर्थिक नीतियों, विदेशी मदद और विदेशों में रहने वाले लोगों द्वारा भेजे गए पैसों के वजह से अफगानी की कीमत बढ़ी है. इस बदलाव से पता चलता है कि अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे संभल रही है.

भारतीय रुपए में आ रही है गिरावट

अभी भारतीय रुपया अफगानिस्तान की करेंसी की तुलना में काफी कमजोर है. माना जा रहा है कि भारतीय रुपये की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव आ रहे है, जिस वजह से ऐसा हो रहा है. साथ ही दुनिया में चल रहे तरह -तरह के आर्थिक दबावों का भी इस पर असर पड़ रहा है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें