Bigg Boss 19 Contestants List: नए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने! गौरव खन्ना से लेकर आशनूर कौर और अवेज़ दरबार तक का नाम चर्चा में

Bigg Boss एक रियलिटी शो है, जो की 14 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है. इस शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. इस बार भी सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. इस शो के लिए हर दिन नए -नए नाम सामने आ रहे है.

By Pinki Negi

Bigg Boss 19 Contestants List: नए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने! गौरव खन्ना से लेकर आशनूर कौर और अवेज़ दरबार तक का नाम चर्चा में
Bigg Boss 19 Contestants List

क्या आप जानते है कि इस साल 2025 में बिग बॉस के घर में कौन -कौन से नए चेहरे आने वाले है. बिग बॉस 19 के नए कंटेस्टेंट की लिस्ट आ चुकी है. उस बार बिग बॉस के घर में मशहूर शेफ गौरव खन्ना से लेकर सोशल मीडिया स्टार अवेज़ दरबार तक शामिल होने वाले है. तो आइए जानते है इस बार कौन -कौन से क्रिएटर इस शो में भाग लेने वाले हैं.

Bigg Boss 19 Contestants List

Bigg Boss एक रियलिटी शो है, जो की 14 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है. इस शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. इस बार भी सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. इस शो के लिए हर दिन नए -नए नाम सामने आ रहे है, जैसे – गौरव खन्ना, अशनूर कौर, आवेज दरबार, और नागमा मिराजकर. लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Dheeraj Dhoopar In Bigg Boss19

Dheeraj Dhoopar In Bigg Boss19
Dheeraj Dhoopar

मशहूर टीवी एक्टर धीरज धूपर, जो ‘ससुराल सिमर का’ और ‘कुंडली भाग्य’ सीरियल से जाने जाते है. माना जा रहा है वह इस बार बिग बॉस के कंटेस्टेंट हो सकते हैं.

Vahbbiz Dorabjee

Vahbbiz Dorabjee Approached
Vahbbiz Dorabjee

टीवी एक्ट्रेस वहाब्बिज़ डोराबज, जो विवियन डीसेना की पूर्व पत्नी हैं, वह भी इस शो में दिख सकती है.

Shehbaz Badesha or Mridul Tiwari

Shehbaz Badesha or Mridul Tiwari
Shehbaz Badesha or Mridul Tiwari

शहनाज गिल के भाई मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा में से कोई एक शो में हिस्सा  ले सकते हैं. मेकर्स ने इन दोनों का नाम फैंस की पसंद के रूप में जारी किया है. इन दोनों में से जिसे सबसे ज़्यादा वोट मिलेंगे, वही इस शो का हिस्सा बनेगा.

Shafaq Naaz

Shafaq Naaz
Shafaq Naaz

फलक नाज़ और शीज़ान खान की बहन, टीवी अभिनेत्री अपनी कुंती के किरदार के लिए जानी जाती हैं, जिसे उन्होंने 2013 में ‘महाभारत’ में निभाया था.

Payal Gaming

Payal Gaming
Payal Gaming

मशहूर गेमिंग वीडियो क्रिएटर पायल धारे, जिन्हें पायल गेमिंग के नाम से भी जाना जाता है, यह भी इस शो का हिस्सा होगी.

Hunar Hali 

Hunar Hali
Hunar Hali

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस Hunar Hali इस शो में नजर आ सकती है. वह ‘छल- शह और मात’, ‘एक बूंद इश्क’ और ‘थपकी प्यार की’ जैसे सीरियल में काम कर चुकी है.

गौरव खन्ना

Gaurav Khanna
Gaurav Khanna

लोकप्रिय टीवी एक्टर गौरव खन्ना, जो की ‘अनुपमा’ सीरियल से फेमर है. उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब जीता था.

Baseer Ali

Baseer Ali
Baseer Ali

Baseer Ali  रियलिटी शो के मशहूर खिलाड़ी हैं. उन्होंने स्प्लिट्सविला 10 जीता है और रोडीज़ राइजिंग और ऐस ऑफ स्पेस 2 में भी हिस्सा लिया है.

आवेज़ दरबार और नगमा मिरजकर

Aavez Darbar and Nagma Mirajkar
Aavez Darbar and Nagma Mirajkar

यह मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कोरियोग्राफर कपल भी इस शो में दिख सकते हैं.

Ashnoor Kaur

Ashnoor Kaur
Ashnoor Kaur

माना जा रहा है कि Ashnoor ‘बिग बॉस 19’ से अपना रियलिटी शो डेब्यू कर सकती हैं.






Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें