
MP Scholarship: क्या आपका बड़ा सपना है कि विदेश जाकर पढ़ाई करें तो अब आप यह सपना पूरा कर सकते हैं, इसके लिए आपको यह लेख अंत तक जरूर पढ़ना होगा ताकि जानकारी जान सके। बता दें मध्य प्रदेश सरकार ने योग्य और उम्मीदवार छात्रों को विदेश में पढ़ाई करने के लिए विशेष छात्रवृति योजना को शुरू किया है। इसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और 2 सितंबर 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं। लेकिन इस छात्रवृति का लाभ केवल अनुसूचित जाति के स्टूडेंट ही ले सकते हैं। आप योजना से जुड़ी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया डिटेल्स में http://scdevelopmentmp.nic.in/ वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यह भी देखें- UP Scholarship 2025: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के नाम पर छात्रवृत्ति योजना शुरू करेगी योगी सरकार
MP Scholarship का लाभ किसे मिलेगा?
जो छात्र विदेश में मास्टर अथवा पीएच.डी. की पढ़ाई करना चाहते हैं वे स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। स्टूडेंट कई सब्जेक्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
विज्ञान और तकनीक | इंजीनियरिंग, प्योर साइंस, एप्लाइड साइंस, एग्रीकल्चर साइंस, नेचुरल साइंस |
स्वस्थ्य और प्रबंधन | मेडिकल, मैनेजमेंट |
व्यापार और वाणिज्य | इंटरनेशनल कॉमर्स, एकाउंटिंग फाइनेंस |
अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र | फॉरेस्ट्री, लॉ और मानविकी |
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यताएं
इस स्कॉलरशिप का लाभ योग्य छात्रों को ही दिया जाएगा जिसके लिए कुछ योग्यताएँ निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया के तहत 50 छात्रों का चयन किया जाएगा।
पीएच .डी. के लिए- मास्टर डिग्री में उम्मीदवार छात्र के 60 प्रतिशत या इससे से अधिक अंक होने जरुरी है। इसके साथ उम्मीदवार के पास 2 साल का शिक्षण, शोध अथवा वर्क एक्सपीरियंस होना आवश्यक है या फिर आपके पास एम.फिल की डिग्री होनी चाहिए।
मास्टर डिग्री- अगर आप मास्टर डिग्री करना साहहते हैं तो इसके लिए आपकी बैचलर डिग्री में 60 प्रतिशत से अधिक अंक होने जरुरी है।
