केंद्र सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन रियल मनी से जुड़े गेमिंग एप्स, वेबसाइट अथवा कई प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है। इस बड़े फैसले से कई बड़ी बड़ी कंपनियों को बहुत बड़ा झटका लगा है इनमे से एक ड्रीम11 कम्पनी है। लेकिन अब ड्रीम 11 फिर से मैदान में उतर गया है और अपनी नई चाल से गेम खेलने वाला है। अब इस प्लेटफॉर्म को आप फ्री में चला पाएंगे क्योंकि यह अब फ्री-टू-प्ले बन गया है। अब से स्विगी, एस्ट्रोटोक और टाटा न्यू जैसी कंपनियां अपना विज्ञापन करेंगे और इससे कम्पनी को फायदा होगा।

फ्री-टू-प्ले मॉडल और ब्रांड पार्टनरशिप कैसे करेगी काम!
अभी तक ड्रीम11 पैसों से चलता था लेकिन अब इसे फ्री बनाया जाएगा। यह बात इसके चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, विक्रांत मुदलियार कहते हैं, कि अब भारत के कई ब्रांड्स ड्रीम11 के साथ जुड़ने का सपना पूरा कर सकते हैं। ये ब्रांड्स पहले से ही इसमें शामिल होना चाहते थे लेकिन अब उन्हें रियल में मौका मिल रहा है।
अब से बैनर विज्ञापन किए जाएंगे, ब्रांड्स स्पॉन्सर्ड कॉन्टेस्ट्स भी कराएं जाएंगे। अगर Cred कपनी एक कॉन्टेस्ट स्पॉन्सर करती है तो यूजर्स को क्रेडिट कार्ड बिल पर कैशबैक भी दिया जाएगा।
यह भी देखें- Karnataka High Court: ऑनलाइन गेमिंग एक्ट-2025 के खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
Dream11 का बड़ा यूजर बेस
Dream11 से करोड़ों यूजर्स जुड़े हुए हैं इसलिए इसका बहुत बड़ा यूजर बेस है। इसमें 25 करोड़ से अधिक यूजर्स है इनमे से 1 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। 70% यूजर्स 18 से 35 वर्ष के शामिल है।
सरकार के कानून का बुरा असर
सरकार ने पिछले महीने पहले ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक लगा दी है और नए कानून जारी कर दिए हैं। अब पेड कॉन्सेप्ट्स को बंद करके फ्री कॉन्सेप्ट्स लाना पड़ रहा है। बता दें पहले कम्पनी 95% रेवेन्यू कैश से प्राप्त करती थी लेकिन अब इसे बंद कर दिया जाएगा, इसकी जानकारी ड्रीम स्पोर्ट्स के को फाउंडर, हर्ष जैन ने कही है। अब ड्रीम 11 के जितने भी यूजर हैं उन तक पहुंचने के लिए ब्रांड्स अपना विज्ञापन दिखाएंगे और कम्पनी स्पॉन्सरशिप से कमाई कर पाएगी।