
आज के समय में ज्यादातर लोग UPI का इस्तेमाल कर रहे है। UPI से किसी को भी पेमेंट करना काफी आसान है। बस एक क्लिक पर पैसे ट्रांसफर हो जाते है, पैसे साथ ले जाने की झंझट ही खत्म। लेकिन अब नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ऐप्स की ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ या ‘पुल ट्रांजेक्शन’ सर्विस को बंद करने का फैसला लिया है। अब 1 अक्टूबर से आपके दोस्त या रिस्तेदार सीधे PhonePe और Google Pay ऐप से पैसे नहीं मांग सकते है।
ये भेज सकते है सीधे पेमेंट रिक्वेस्ट
1 अक्टूबर से, IRCTC, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, और नेटफ्लिक्स जैसी बड़ी कंपनियाँ अपने ग्राहकों को सीधे पेमेंट रिक्वेस्ट भेज सकेंगी, क्योंकि सामान्य यूज़र्स के लिए यह सेवा अब बंद कर दी गई है।
धोखाधड़ी को रोकने के लिए उठाया कदम
NPCI ने UPI के एक खास फीचर को बंद करने का फैसला इसलिए लिया ताकि दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे मांगने या ऑनलाइन शॉपिंग को आसान बनाया जा सकें। कुछ समय से ऑनलाइन ठगी के मामले काफी बढ़ गए थे, जिन पर रोक लगाने के लिए NPCI ने यह खास कदम उठाया है। अब ऑनलाइन पेमेंट पहले से कही ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी।