
आठवें वेतन आयोग के बारे में अभी से चर्चा की जा रही है और कर्मचारी एवं पेंशनभोगी इसके लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहें हैं। साथ ही सरकार भी अपने काम-काज पर जुटी हुई है। खबरों में जानकारी पता चली है कि इसमें बड़े बदलाव किए जा सकते हैं जैसा कि सातवें आयोग में किया गया था। भत्तों में बदलाव किया जा सकता है या फिर कुछ भत्ते खत्म किए जा सकते हैं। सरकारी कर्मचारियों की सुविधाओं और वेतन में इस बदलाव का असर पड़ सकता है। तो चलिए इस पूरी खबर को पढ़ लेते हैं।
यह भी देखें- Old Age Pension News: 60 की उम्र पार करते ही शुरू होगी बुढ़ापा पेंशन, नहीं भरना पड़ेगा फॉर्म
भत्तों में क्यों की जा रही है कटौती?
सातवां वेतन आयोग जब शुरू हुआ तो सरकार ने उस दौरान भी कई प्रकार के महत्वपूर्ण बदलाव किये। वेतन के हिसाब-किताब की प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए कई छोटे भत्तों को हटाया गया था और बड़े भत्तों में ही मिला दिया गया। लेकिन अब आठवें वेतन आयोग के गठित होने के बाद ऐसे कुछ बदलाव देखें को मिल सकते हैं।
अगर सरकार कुछ भत्तों को समाप्त करेगी तो इससे कर्मचारियों की सुविधाओं पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है लेकिन सरकार उनकी बेसिक सैलरी को बढ़ाने के बारे में सोच सकती है। हालाँकि इन सभी बातों को अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है लेकिन ऐसा होने की सम्भावना की जा रही है।
यह भी देखें- Good News: अब होटल-रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप के शौचालय का कर सकेंगे आम लोग उपयोग, सरकार ने जारी किया आदेश
इन भत्तों पर पड़ेगा प्रभाव!
हम आपको कुछ खास भत्तों के बारे में बताने जा रहें हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये प्रभावित हो सकते हैं। इनमें ट्रैवल अलाउंस, स्पेशल ड्यूटी अलाउंस, छोटे स्तर के क्षेत्रीय भत्ते और कुछ विभागीय भत्ते शामिल हैं। कर्मचारी संघठन को सरकार से उम्मीद है कि आठंवे वेतन के तहत आयोग भत्तों के साथ महंगाई भत्ता, पेंशन एवं अन्य लाभों में सुधार करेगी। सरकार टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) को आने वाले समय में निर्धारित करने वाली है।
