
राष्ट्रीय परिक्षण एजेंसी (NTA) की और से 22 जुलाई, 2025 को वैज्ञानिक और औद्योगिकी अनुसंधान परिषद (CSIR) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) जून सत्र 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र जो अपने एडमिट कार्ड के जरिए होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह अब इसकी ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी देखें: BOB में नौकरी का सुनहरा मौका! LBO भर्ती के लिए बढ़ी पंजीकरण की लास्ट डेट, तुरंत करें अप्लाई
28 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा
सीएसआईआर यूजीसी नेट जून, 2025 परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई, 2025 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में किया जाएगा। इसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जिसमें जीवन विज्ञान और पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर एवं गृह विज्ञान की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, जिसमें रासायनिक विज्ञान, गणित विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषयों में परीक्षा आयोजित होगी।
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से देशभर के उम्मीदवारों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चरशिप/ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्रता प्राप्त होती है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को यह सलाह दी जाती है की वह परीक्षा से पहले अपना एडमिट कार्ड आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके डाउनलोड कर लें। बिना एडमिट कार्ड उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह भी देखें: UPSC EPFO भर्ती 2025: 230 पदों पर निकली वैकेंसी – ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका!
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले आवेदक इसकी ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर “Download Admit Card” के लिंक पर क्लिक कर दें।
- अब लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ से आप अपना एडमिट कार्ड चेक करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
यह भी देखें: CAPF में बंपर भर्ती! 1 लाख+ पद खाली, 72,000 पदों पर भर्ती जारी, जाने पूरी डिटेल!