
नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की सबसे बड़ी फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी Dream11 की पैरेंट कंपनी, ड्रीम स्पोर्ट्स ने एक नया बिजनेस शुरू किया है. ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद पैसे वाले सभी खेल बंद कर दिए है. इसलिए अब Dream11 ने अपना नया वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म, ड्रीम मनी (Dream Money) लॉन्च किया है, जिसका एक पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू हो चुका है.
Money App से सिर्फ 10 रुपए में खरीदे गोल्ड
हाल ही में Dream Money नाम का एक ऐप लॉन्च हुआ है. अभी ये गूगल प्ले स्टोर पर बीटा मोड में मौजूद है. हालंकि अभी ये ऐप कुछ ही लोगों के लिए उपलब्ध है. इस एप में आप सोने (Gold) और सावधि जमा (Fixed Deposit) में पैसे लगा सकते हैं और साथ ही अपने रोजमर्रा के खर्चों को भी पूरा कर सकते हैं.
ड्रीम मनी के तहत आप सिर्फ 10 रुपए से 24 कैरेट डिजिटल सोने में निवेश कर सकते हैं और 1,000 रुपए से FD करवा सकते हैं. इस काम को करने के लिए कंपनी ने शिवालिक, उत्कर्ष, स्लाइस और श्रीराम फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी की है.
See you in our second innings. pic.twitter.com/oEfBNiC4dd
— Dream11 (@Dream11) August 22, 2025
Dream Money App क्या है ?
यह ऐप ग्राहकों को अपने खर्च, कमाई और म्यूचुअल फंड या स्टॉक जैसी संपत्तियों को ट्रैक करने की सुविधा देता है. यह सब SEBI से रजिस्टर्ड AI सलाहकार सिगफिन और फिनटेक प्लेटफॉर्म अपस्विंग के सहयोग से होता है. अब ड्रीम11 पूरी तरह से फ्री-टू-प्ले ऑनलाइन सोशल गेम्स पर ध्यान दे रहा है. अब कंपनी फैनकोड और स्पोर्ट्ज ड्रिप जैसे अपने नॉन-रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म को बढ़ाने पर भी काम कर रही है और क्रिकबज व विलो टीवी में भी निवेश कर रही है.
