क्या BSNL के यूजर्स हैं तो आपके लिए बहुत बुरी खबर है। हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने चुपके से पोर्टफोलियो से एक बहुत ही सस्ता और लोकप्रिय प्लान हटा लिया है जो लॉन्ग टर्म डेटा ओनली प्लान था। जो यूजर्स इस प्लान को लेकर निश्चिंत हो जाते थे कि अब उन्हें बार बार रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यही लम्बी वैलिडिटी वाला प्लान था, उनके लिए यह एक बड़ा झटका है। Jio के बाद अब BSNL ने यह बड़ा फैसला लिया है।

1515 रूपए वाला वार्षिक प्लान हुआ बंद!
BSNL ने अपना 1515 रूपए वाला सालाना प्लान बंद करके यूजर्स को बड़ा सदमा दिया है। यह प्लान ग्राहकों का सबसे लोकप्रिय और लम्बी अवधि वाला था। इस प्लान में यूजर्स को पूरे एक साल (365 दिन) की वैलिडिटी मिलती थी। रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा भी मिलता था। जब FUP खत्म हो जाता था तो इसके बाद भी अनलिमिटेड डेटा मिलता था। अब बीएसएनएल का कोई भी लॉन्ग टर्म प्लान नहीं बचा है।
यह भी देखें- Airtel Recharge Offer: एयरटेल ग़रीबों के बजट में लाया सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग
अब कौन बचा है सबसे ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान?
लॉन्ग टर्म प्लान वाला प्लान चला गया है लेकिन अब BSNL के सबसे अधिक वैलिडिटी प्लान को चुन सकते हैं।
- आपको 411 रूपए प्लान में 60 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और 100GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।
- 198 रूपए वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है इसके साथ 40GB का डेटा भी मिलता है।
BSNL ने अन्य किन प्लान्स में किया बदलाव?
बीएसएनएल ने केवल एक ही प्लान बंद नहीं किया है बल्कि उसने पिछले कुछ महीनों में अपने प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया है। पहले 107 रूपए वाले प्लान में वैलिडिटी 35 दिन थी जिसे कम करके अब 28 दिन कर दिया है। वहीं 82 दिन के लिए 485 रूपए वाला प्लान था जिसकी वैलिडिटी को कम करके 72 दिन कर दिया है। लेकिन अब इसमें 1.5GB के बजाय 2GB डेली डेटा मिलता है। अब कंपनी शॉर्ट टर्म के लिए 105, 58 और 16 रूपए वाले छोटे प्लान यूजर्स के लिए शुरू कर रही है।