Tags

BSNL 365 Days Plan: ग़रीबों के लिए BSNL लाया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, सालभर तक अनलिमिटेड कॉलिंग, वैलिडीटी

क्या आप सालभर वाला कॉलिंग प्लान ढूंढ रहे हैं? BSNL का Rs. 1198 वाला प्लान आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। जानिए इस प्लान के बारे में सब कुछ, जिसमें आपको मिलेगा कॉलिंग, डेटा और SMS पूरे एक साल के लिए!

By Manju Negi

आजकल के स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए डेटा और कॉलिंग दोनों ही जरूरी हैं, लेकिन कुछ लोग केवल कॉलिंग के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं और उन्हें ज्यादा इंटरनेट या SMS की ज़रूरत नहीं होती. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो BSNL का Rs. 1198 वाला प्लान आपके लिए सबसे बेस्ट है, आइए, इस प्लान की विस्तार से जानकारी लेते हैं.

BSNL 365 Days Plan: ग़रीबों के लिए BSNL लाया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, सालभर तक अनलिमिटेड कॉलिंग, वैलिडीटी

इस पैक में क्या-क्या है?

इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी वैलिडीटी पूरे 365 दिन (1 साल) की होती है. एक बार रिचार्ज कराने के बाद आपको 12 महीने तक किसी और रिचार्ज की चिंता नहीं होगी

300 मिनट वॉयस कॉल्स हर महीने

BSNL के इस प्लान में आपको हर महीने 300 मिनट की वॉयस कॉलिंग मिलती है, जो लोकल, STD और रोमिंग सभी तरह की कॉल्स के लिए valid होती है. 300 मिनट का मतलब है कि आप पूरे महीने में औसतन 10 मिनट रोज़ कॉल कर सकते हैं, अगर आप ज़्यादा कॉल्स नहीं करते तो वैसे भी ये आपके लिए काफी है.

3GB इंटरनेट भी मिलेगा हर महीने

इस प्लान में आपको प्रति माह 3GB इंटरनेट डेटा भी मिलता है, हालांकि, यह डेटा उतना ज्यादा नहीं है, लेकिन अगर आप ज्यादातर कॉलिंग करते हैं और सिर्फ थोड़ा बहुत इंटरनेट का यूज करते है जैसे UPI, WhatsApp करने के लिए तो ये काफी है, इसके बाद अगर आप 3GB डेटा की लिमिट पार करते हैं तो इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी, लेकिन फिर भी आप इंटरनेट का यूज कर सकते हैं.

ये भी देखें:Airtel Recharge Offer: एयरटेल लाया सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग

30 SMS हर महीने

इस प्लान में आपको हर महीने 30 SMS की सुविधा भी मिलती है, यह उन यूज़र्स के लिए है जो कभी-कभी टेक्स्ट मैसेज का इस्तेमाल करते हैं.

किसे लेना चाहिए यह प्लान?

यह प्लान उन यूज़र्स के लिए बेस्ट है जिन्हें केवल वैलिडीटी और नंबर चालू रखने के लिए रिचार्ज करना है इसमें लगभग 100 रुपये महीने के हिसाब से आपको रिचार्ज पड़ेगा बाकी सभी रिचार्ज काफी महंगे हैं, साथ ही इसमें आपको कॉलिंग, इंटरनेट और SMS भी मिलते हैं तो ये एक बढ़िया कॉम्बो प्लान है

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें