
क्या आपको पता है हमारे देश भारत में सबसे अधिक जमीन का मालिक कौन है? अगर नहीं पता तो आज हम आपको इस लेख में यह पूरी जानकारी देने वाले हैं। बता दें भारत में सबसे अधिक जमीन सरकार के पास है यानी सरकार सम्पति के मामले में पहले नंबर पर आती है। और इसके बाद कैथोलिक चर्च ऑफ इंडिया का नाम आता है जिसके पास सबसे अधिक जमीन है।
यह भी देखें- Bihar Bhumi 2025: अब नहीं रहेगी जमाबंदी की झंझट! जमीन के वारिसों का नाम दर्ज कराना हुआ आसान
सरकार के पास है कितनी जमीन?
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सरकार के पास कुल मिलकर 15,531 वर्ग किलोमीटर की जमीन है। इसमें देश का बहुत बड़ा हिस्सा आता है जो कि बहुत अधिक है। अगर दुनिया के छोटे देशों की बात जाए जैसे कतर और सिंगापुर तो उनका क्षेत्रफल भी इसके सामने कम है। मंत्रालयों में सबसे अधिक जमीन का मालिक रेलवे मंत्रालय है इसके बाद रक्षा मंत्रालय और फिर कोयला मंत्रालय। सरकारी विभाग के पास संपत्ति सबसे अधिक हैं।
सबसे अधिक गैर-सरकारी भूमि में चर्च के पास!
भारत में सबसे अधिक जमीन सरकार के पास है इसके बाद कैथोलिक चर्च ऑफ इंडिया का नाम आता है। यह भारत में दूसरे नंबर पर आता है जिसके पास सबसे अधिक सम्पत्ति है। पूरे देश में चर्च के पास करीबन 7 करोड़ हेक्टेयर से अधिक संपत्ति है और इसकी कीमत 1 लाख करोड़ से अधिक की है यह एक अनुमानित कीमत है। इन जमीनों पर अस्पताल, चर्च और हजारों स्कूल स्थापित किए गए हैं।
वर्ष 1927 में एक कानून बनाया गया और उस समय ब्रिटिश शासन था उस दौरान चर्च को अधिक से ज्यादा जमीन दी गई थी। अंग्रेजों ने चर्च को यह जमीन सस्ते में दे दी थी ताकि ईसाई धर्म को बढ़ावा मिल सके। भारत सरकार ने वर्ष 1965 में ऐसे पट्टों को अस्वीकृत बताया था और आज भी जमीन को लेकर विवाद होता रहता है।
तीसरा सबसे बड़ा मालिक कौन है?
तीसरे नंबर पर जमीन के मालिक वक्फ बोर्ड का नाम आता है। बता दें यह एक स्वायत्त संस्था है जिसमें मस्जिदें, मदरसे और कब्रिस्तान आदि आते हैं। पूरे देश में इनके पास लभगभ 6 लाख से अधिक प्रॉपर्टी है।
इन सभी आंकड़ों की जानकारी अंदाजा लगाकर बताई गई है। फ़िलहाल अभी किसी भी संस्था द्वारा इससे जुड़ा कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
