Aaj Ka Mausam: कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी, मौसम ने किया बेहाल उत्तर भारत से दक्षिण तक बाढ़ का कहर

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। आने वाले कुछ दिनों तक उत्तराखंड, हिमाचल, चंडीगढ़, पंजाब समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश रहेगी।

By Pinki Negi

देश में लगातार बारिश हो रही है ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा एवं पूर्वी राजस्थान में भयंकर वर्ष हो सकती है। तो वही कुछ राज्यों में तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। आइए पूरी खबर के बारे में जानते हैं।

यह भी देखें- बारिश-तूफान में कार डैमेज हुई तो मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम? जानिए क्या कहते हैं बीमा के नियम

मौसम विभाग ने किया कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी

उत्तर भारत में हाल- पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में अगले एक-दो दिनों तक लगातार बारिश होने की पूर्ण सम्भावना है।

पश्चिमी और मध्य भारत- अगले दो से तीन दिनों में गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, कोंकड़, सौराष्ट्र और कच्छ में तीव्र वर्षा हो सकती है। गुजरात के कुछ स्थानों में 4-5 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा ओडिशा, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अहले दो-तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत – आने वाले दो तीन दिनों में असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा में मूसलाधार बारिश होगी।

तेलंगाना, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और कर्नाटक में अगले दो तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में 24 घंटों से हो रही बारिश

मौसम विभाग द्वारा लगाया गया अनुमान सच हो रहा है पिछले 24 घंटों से हिमचाल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान और तेलंगाना में लगातार मूसलाधार बारिश होने पर लगी हुई है। वही हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूरी राजस्थान, जम्मू, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी झमाझम बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अभी यह लगातार बारिश होती रहेगी क्योंकि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती हवा का परिसंचरण हो रहा है। इसलिए इन राज्य के लोगों को सलाह दी गई है कि बिना जरुरी काम के घर से बाहर बिलकुल भी न निकलें।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें