
देश में हर नागरिक के पास अपनी पहचान प्रमाण के लिए जरुरी दस्तावेजों में Aadhaar-PAN-Voter कार्ड होना बेहद ही आवश्यक है। पहचान प्रमाण से लेकर सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ और बैंक से जुडी वित्तीय लेनदन के लिए भी आपको इन दस्तावेजों उपयोग में आते हैं। ऐसे में यह जरुरी है की आप अपने Aadhaar-PAN-Voter कार्ड को अपडेट रखें, फिर चाहे उसमें आपका नाम, पता, फोटो या मोबाइल नंबर ही क्यों न हो दस्तावेज अपडेट रहने से आपके ओटीपी वैरिफिकेशन, पते पर मेल जैसे काम आसानी से पूरे हो सकते हैं।
हालांकि जहाँ पहले आपको Aadhaar-PAN-Voter कार्ड जैसे दस्तावेज अपडेट के लिए अलग-अलग पोर्टल पर जाना पड़ता था, वहीँ अब आप एक ही पोर्टल प्र अपने दस्तावेज अपडेट कर सकेंगे। जी हाँ, तो चलिए जानते हैं क्या है यह पोर्टल और कब शुरू होगी इसमें दस्तावेज अपडेट की प्रक्रिया।
यह भी देखें: यूपी का यह नेशनल हाईवे बनेगा 6-लेन, जमीन अधिग्रहण पर NHAI ने बताया
इस एक पोर्टल से होंगे दस्तावेज अपडेट
भारत सरकार अब नागरिकों की सुविधा के लिए एक नया पोर्टल जारी करने वाली है, इस पोर्टल पर जाकर आप अपना आधार, पैन, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों को अपडेट कर सकते हैं। इस पोर्टल के जरिए आप अपनी जानकारी जैसे अपना नाम, मोबाईल नंबर आसानी से कुछ ही मिनटों में अपडेट कर सकते हैं, इसके अलावा आप कोई नया दस्तावेज भी बना सकते हैं।
यह भी देखें: Google AI Search Mode: अपने फोन में Google का Live AI Mode कैसे ऑन या ऑफ करें — आसान तरीका यहां जानें
कब जारी होगा यह पोर्टल?
बता दें, अभी सरकार की और से इस ऐप या पोर्टल को बनाने का काम चल रहा है, हालाँकि यह ऐप अभी अपने फाइनल फेज में नहीं पहुंचा है, लेकिन इसपर मिल रही रिपोर्ट्स के अनुसार ऐप का 90 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है। जैसे ही ऐप पूरी तरह फंक्शनल हो जाएगा और इसका काम 100 फीसदी पूरा हो जाट है तो इसे लांच कर दिया जाएगा। हालाँकि अभी इसे लांच करने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी देखें: ₹15,000 करोड़ में बिकने जा रहा देश का यह प्राइवेट बैंक, कौन है खरीददार जानें?








