
महाराष्ट्र में ठाणे और नवी मुंबई के बीच सफर करना अब आसान हो जायेगा. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने 25 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड को मंजूरी दे दी है. ये एलिवेटेड रोड ठाणे को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) से जोड़ेगी. इस रोड के निर्माण से आने -जाने में आसानी होगी, लेकिन इसका इस्तेमाल अटल सेतु के मुकाबले महंगा होगा.
ठाणे-नवी मुंबई हवाई अड्डा एलिवेटेड रोड
बताया जा रहा है कि यह ठाणे-नवी मुंबई हवाई अड्डा एलिवेटेड रोड 25 KM लंबा और 6 लेन वाला होगा. ये सड़क ठाणे और मीरा-भायंदर को सीधे नवी मुंबई हवाई अड्डे से जोड़ेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस रोड को बनाने में लगभग 6,430 करोड़ रुपए का खर्चा आ सकता है, जिसका फंड CIDCO द्वारा दिया जाएगा.
एलिवेटेड रोड पर बनाए जाएंगे 6 इंटरचेंज
इस एलिवेटेड रोड पर कुल 6 इंटरचेंज बनाए जाएंगे, ताकि बिना रुके सफर दिया जा सकें. इस सड़क के निर्माण से ठाणे और मीरा भायंदर के लोगों को हवाई अड्डा पहुंचने में आसानी होगी. जो सफर पहले 90 मिनट में पूरा होता था, वह अब सिर्फ 30 मिनट में पूरा होगा. लेकिन इसका एक तरफ का किराया 365 रुपए होगा.
उम्मीद की जा रही है कि इस सड़क से हर साल 20 लाख यात्री कम समय में हवाई अड्डे पहुंचेगे. वहीं 2038 तक यह संख्या 90 लाख तक हो सकती है. इस एलिवेटेड रोड से आसपास के इलाकों में व्यापार, रियल एस्टेट और रोजगार के नए अवसर आयेंगे.
नए एलिवेटेड रोड के लिए देना होगा इतना किराया
अटल सेतुएम जिसे मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) भी कहते हैं. यह समुद्री पुल मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ता है, जो की 22 किलोमीटर लंबा है. यह पुल दक्षिण मुंबई के सेवरी से शुरू होकर नवी मुंबई के न्हावा तक जाता है. बताया जा रहा है कि नए एलिवेटेड रोड की तुलना में अटल सेतु पर टोल सस्ता है. अटल सेतु पर चार पहिया गाड़ी के लिए 250 रुपए टोल है, 12 घंटे के अंदर वापिस आने पर सिर्फ 125 रुपए देने होंगे. वहीं नए एलिवेटेड रोड के लिए 365 रुपए का टोल