Tags

हाईकोर्ट ने 80 साल के बुजुर्ग के हक में सुनाया अहम फैसला, 14 हजार में मिलेगी 7 करोड़ की जमीन

एक 80 साल के बुजुर्ग की दशकों पुरानी कानूनी लड़ाई का अंत! हाईकोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए केवल ₹14,000 की शुरुआती कीमत पर उन्हें ₹7 करोड़ मूल्य की ज़मीन देने का आदेश दिया है। जानिए पूरा मामला और इस अहम फैसले की कहानी!

By Pinki Negi

हाईकोर्ट ने 80 साल के बुजुर्ग के हक में सुनाया अहम फैसला, 14 हजार में मिलेगी 7 करोड़ की जमीन
हाईकोर्ट

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने 62 साल (1962 में शुरू) पुरानी एक कानूनी लड़ाई को खत्म करते हुए मूल खरीददार के अधिकार को बरकरार रखा है। इस फ़ैसले के बाद, खरीददार के उत्तराधिकारी (सीके आनंद, जिनकी उम्र 80 वर्ष से ज़्यादा है) को फरीदाबाद की 5103 वर्ग फुट ज़मीन केवल कुछ हज़ार रुपये (25% अतिरिक्त लागत पर) में मिलेगी, जबकि इसकी मौजूदा कीमत 7 करोड़ रुपये है। कोर्ट ने कहा कि बिल्डर ने जानबूझकर ज़मीन ट्रांसफर नहीं की थी, इसलिए अब यह तर्क स्वीकार नहीं किया जाएगा कि ज़मीन की कीमत बढ़ गई है।

इरोस गार्डन ज़मीन विवाद की शुरुआत

यह मामला 1963 में शुरू हुआ था, जब आरसी सूद एंड कंपनी लिमिटेड ने फरीदाबाद के सूरजकुंड के पास इरोस गार्डन रिहायशी कॉलोनी विकसित करना शुरू किया। कंपनी ने सीके आनंदर की माँ, नंका देवी को 350 वर्ग गज और 217 वर्ग गज के दो प्लॉट बेचने पर सहमति जताई। नंका देवी ने प्लॉट की बिक्री राशि का लगभग आधा भुगतान कंपनी को एडवांस में जमा भी करा दिया था, जिसके बाद यह विवाद खड़ा हुआ।

कानूनी दांव-पेच में फंसी पुरानी प्लॉट बुकिंग

बुकिंग के तुरंत बाद, यह मामला कानूनी अड़चनों और अदालती मुकदमों में फँस गया। डेवलपर ने पंजाब (1963) और हरियाणा (1975) के शहरी विकास कानूनों का बहाना बनाकर आवंटियों को प्लॉट का कब्जा नहीं दिया, और सिर्फ यही भरोसा दिलाता रहा कि मंज़ूरी मिलते ही प्लॉट दे दिए जाएँगे। 1980 के दशक के मध्य तक, आवंटियों को लगा कि उनके प्लॉट किसी और को बेचे जा सकते हैं, इसलिए वे कोर्ट चले गए। कोर्ट के आदेश के बावजूद भी ज़मीन ट्रांसफर नहीं हुई। अब इतने लंबे इंतज़ार के बाद पीड़ित को हाई कोर्ट से जाकर न्याय मिला है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें