
अगर भारत में कोई विदेशी अवैध रूप से रह रहा है तो उसकी अब खैर नहीं है। जानकारी के लिए बता दें हाल ही में केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट 2025 के नियमों की जारी किया है और इन्हे देश में 1 सितंबर 2025 से लागू किया जाएगा। सरकार ने यह फैसला देश की सुरक्षा और क़ानूनी व्यवस्था को सख्त बनाने के लिए लिया है।
यह भी देखें- पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही? जानिए आपके पास क्या हैं कानूनी अधिकार, कहां कर सकते हैं शिकायत
ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की बढ़ी ताकत
नए कानून बनने के बाद अब ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की ताकत अब और भी अधिक बढ़ गई है। वे इन शक्तियों का इस्तेमाल विदेशी नागरिकों पर निगरानी करने और उन्हें नियंत्रण के लिए करेगी।
यदि कोई विदेशी नियमों को तोड़कर भारत में रहने के लिए आता है तो उसे ब्यरो ऑफ इमिग्रेशन द्वारा तुरंत ही देश से निकाल दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अगर कोई विदेशी होटल, कॉलेज अथवा किसी दूसरे जगह पर गलत काम करते हुए पकड़ा जाता है तो उस संस्थान पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी और उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा।
फर्जी दस्तावेजों पर होगी कड़ी सजा
नए नियम के तहत यदि कोई व्यक्ति फर्जी पासपोर्ट, वीजा अथवा किसी अन्य फर्जी दस्तावेज का उपयोग करता है तो उस पर सख्त कार्यवाई की जाएगी। उसके इसके लिए कम से कम दो साल की सजा हो सकती है। इसके साथ ही 1 लाख से 10 लाख रूपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। यह नियम उन लोगों के लिए लागू हैं जो देश में कई सालों से अवैध रह रहें हैं और भारतीय पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हैं।
