Tags

भारत में कोई भी ऐरा-गैरा बन सकता है प्रधानमंत्री, नहीं चाहिए कोई योग्यता, बस चाहिए ये एक चीज

भारत में प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी खास डिग्री, उम्र या अनुभव जैसी कोई अनिवार्य योग्यता तय नहीं है। न डॉक्टर होना जरूरी, न वकील, न अफसर बस एक ही शर्त है: व्यक्ति लोकसभा का सदस्य हो या बन सके और संसद का बहुमत उसके साथ हो। यानी जनता और सांसदों का विश्वास ही सबसे बड़ी योग्यता है।

By Pinki Negi

भारत में कोई भी ऐरा-गैरा बन सकता है प्रधानमंत्री, नहीं चाहिए कोई योग्यता, बस चाहिए ये एक चीज
भारत में कोई भी ऐरा-गैरा बन सकता है प्रधानमंत्री, नहीं चाहिए कोई योग्यता, बस चाहिए ये एक चीज

देश की संसदीय शासन प्रणाली में प्रधानमंत्री सरकार का प्रमुख होता है, जो देश के शासन का नेतृत्व, नीतियां निर्धारण और राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं की प्रधानमंत्री जैसे पद के लिए किसी बड़ी डिग्री या खास कोर्स की आवश्यकता नहीं होती। भारतीय संविधान में प्रधानमंत्री बनने की कुछ बुनियादी शर्तें आवश्य है, लेकिन शिक्षा को लेकर ऐसी कोई मुख्य योग्यता निर्धारित नहीं की गई है।

ऐसे में अब सवाल यह उठता है की क्या कोई भी ऐरा-गैर प्रधानमंत्री बन सकता है? और इसके लिए उसे किन योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक है चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।

यह भी देखें: IAS ऑफिसर किसे करते हैं रिपोर्ट? जानें कौन होता है अफसरों का असली बॉस

क्या है प्रधानमंत्री की योग्यता?

भारत एक लोकतांत्रित देश है, जिसमें प्रधानमंत्री आमतौर पर लोकसभा में बहुमत धारी राजनैतिक दल का नेता होता है, जिसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। प्रधानमंत्री बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। यदि वह लोकसभा से चुना जाता है तो उसकी न्यूनतम आयु 25 वर्ष और राज्य सभा से चुने जाने पर न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी आवश्यक है।

प्रधानमंत्री लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य होना आवश्यक है, इसके अलावा वह किसी भी सरकारी लाभ के पद यानी “ऑफिस ऑफ प्रॉफिट” पर कार्यरत नहीं होना चाहिए। इसके अलावा यदि वह किसी भी सदन का सदस्य नहीं है तो उसे हर छह महीने के भीतर इनमें से किसी एक सदन का सदस्य बनना आवश्यक है। वहीं प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण आवश्यकता है लोकसभा में बहुमत दल या गठबंधन का नेता होना।

इन सबके अलावा प्रधानमंत्री बनने के लिए कोई भी योग्यता नहीं चाहिए होती है, पढ़ाई लिखाई या फिर अन्य किसी भी प्रकार की कोई शर्त नहीं है

यह भी देखें: भारत का अगला पीएम कौन होगा? सर्वे में सामने आया चौंकाने वाला नाम, जानें पूरी डिटेल

प्रधानमंत्री को मिलने वाली सुविधाएं

बता दें, प्रधानमंत्री को कई सर्वोच्च सुविधाएं दी जाती है, इसमें उन्हें आधिकारिक निवासी नई दिल्ली में मिलता है साथ ही उन्हें स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की सुरक्षा भी दी जाती है। देश में यात्रा के लिए उन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ियां और अन्य सुरक्षा वाहन उपलब्ध करवाए जाते हैं, जबकि देश के बाहर विदेश यात्रा के लिए उनके पास विशेष विमान होता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री को सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं, पेंशन एवं स्टाफ सहायता आदि सुविधाएं भी जीवनभर दी जाती है।

कितनी होती है प्रधानमंत्री की सैलरी?

भारत के प्रधामंत्री के सैलरी की बात करें तो यह करीब 1.66 लाख रूपये प्रति माह होती है, यानी सालाना उनकी कुल आय करीब 19.2 लाख रुपये के आसपास होती है। इस वेतन में कई तरह के भत्ते जैसे 62,000 रूपये दैनिक भत्ता और करीब 45,000 रूपये का मासिक निर्वाचन क्षेत्र भत्ता भी शामिल है।




Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें