Tags

Reels Effect: सोशल मीडिया की दीवानगी से बिखर रहे परिवार, बढ़ रहे तलाक — फॉलोअर्स छोड़ना नहीं चाहते कपल्स

आज के दौर में सोशल मीडिया की लत सिर्फ समय नहीं, रिश्ते भी खा रही है। कपल्स फॉलोअर्स और लाइक्स के चक्कर में अपना रिश्ता तोड़ रहे हैं। जानिए कैसे Reels की दीवानगी परिवारों को बिखेर रही है और क्यों एक्सपर्ट्स इसे ‘डिजिटल तलाक’ की नई वजह बता रहे हैं।

By Pinki Negi

families dispute increases due to reels social media reason in more than half of divorce applications

आज के समय हर कोई फेम के लिए सोशल मीडिया पर रील बनाने में बीजी है, एक रील वायरल हो जाए इसके लिए नया कंटेंट बनाने के चक्कर में लोग अधिकतर समय अपने फोन पर ही बिताते हैं। इस कारण कई बार उनके और घर वालों के बीच मनमुटाव भी देखने को मिलते हैं। हालांकि रील के जरिए कई व्लॉगर्स या यूट्यूबर्स आज एक अच्छी लाइफस्टाइल जी रहे हैं, लेकिन उन्हें देखकर बच्चे या बड़े लोग भी अपनी जिम्मेदारियों से हटकर अपना समय पूरा दिन बर्बाद कर रहे हैं।

जबकि कई मामलों में फेमस होने की आड़ में कुछ शादी-शुदा दंपत्ति भी पूरा दिन अपने मोबाइल में रील बनाने में बीजी रहती हैं, जिससे अधिकतर शादी-शुदा जोड़ों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। ऐसे में कुछ फॉलोवर्स की चाहत कपल्स के रिश्तों को न्यायलों की चौखट तक पहुंचा देती है। तो चलिए जानते हैं सोशल मीडिया की दीवानगी से परिवार के रिश्तों पर पड़ने वाले असर की पूरी जानकारी।

यह भी देखें: सोशल मीडिया पर वायरल ‘2026 में एफिल टावर तोड़ा जाएगा’! जानिए सच क्या है?

रील्स-सोशल मीडिया की चाहत ने बिगाड़े रिश्ते

सोशल मीडिया से जुड़े ऐसे ही दो मामले भपाल के कुटुंब न्यायालय में देखने को मिले जहाँ दंपत्ति की काउंसलिंग शुरू हो गई है। काउंसलर्स की माने तो ऐसे कई मामले हैं, जिनमें सोशल मीडिया, रील्स, लाइक की चाहत में पति-पत्नी के बीच बढ़ता विवाद तलाक की वजह बन रहा है। वहीं कुटुंब न्यायल में ६0 फीसदी मामले रील्स और सोशल मीडिया के आ रहे हैं।

क्या हैं सोशल मीडिया से जुड़े मामले

सोशल मीडिया पर रील्स को लेकर आए मामलों में एक मामला ऐसा रहा जहाँ पति के आवेदन में कहा गया है की उनकी पत्नी दिनभर रील बनाती रहती है और परिवार पर बिलकुल ध्यान नहीं देती। घर की सारी बातें भी सोशल मीडिया पर डालती है और चाहती है की मए भी रील में शामिल रहूं। पति का कहना है की उनका एक बेटा है जो स्कूल चला जाता है जबकि पत्नी पूरा दिन रील बनाती रहती है और ऑनलाइन शॉपिंग करके महंगे ड्रेस पर पैसा खर्च करती है। मै ऐसे विभाग में पदस्थ हूँ जहाँ सोशल मीडिया पर इस तरह का प्रदर्शन सेवा नियमों की मर्यादा के खिलाफ है ऐसे में अगर पत्नी रील बनाना बंद नहीं करती तो उनका साथ रहना मुश्किल होगा।

यह भी देखें: Social media ban in nepal: भारी हिंसक प्रदर्शन के बाद नेपाल में वापस लिया सोशल मीडिया बैन, फेसबुक, व्हाट्सप्प, यूट्यूब फिर से शुरू

वहीं दूसरे मामले में पत्नी के ससुराल वाले उसके रील बनाने से अनजान थे, जब पड़ोस के लोगों ने उन्हें उनकी बहु के वेस्टर्न ड्रेस में वीडियो की बात बताई तो उन्होंने उसे वीडियो बनाने से मना कर दिया। हालांकि बहू ने अपनी आर्थिक स्वतंत्रता और फॉलोवर्स का हवाला देते हुए रील न बनाने से इंकार कर दिया। जिससे अब वाद-विवाद का मामला इतना बढ़ गया है की दंपत्ती के बीच तलाक की नौबत आ गई है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें