
आज के समय हर कोई फेम के लिए सोशल मीडिया पर रील बनाने में बीजी है, एक रील वायरल हो जाए इसके लिए नया कंटेंट बनाने के चक्कर में लोग अधिकतर समय अपने फोन पर ही बिताते हैं। इस कारण कई बार उनके और घर वालों के बीच मनमुटाव भी देखने को मिलते हैं। हालांकि रील के जरिए कई व्लॉगर्स या यूट्यूबर्स आज एक अच्छी लाइफस्टाइल जी रहे हैं, लेकिन उन्हें देखकर बच्चे या बड़े लोग भी अपनी जिम्मेदारियों से हटकर अपना समय पूरा दिन बर्बाद कर रहे हैं।
जबकि कई मामलों में फेमस होने की आड़ में कुछ शादी-शुदा दंपत्ति भी पूरा दिन अपने मोबाइल में रील बनाने में बीजी रहती हैं, जिससे अधिकतर शादी-शुदा जोड़ों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। ऐसे में कुछ फॉलोवर्स की चाहत कपल्स के रिश्तों को न्यायलों की चौखट तक पहुंचा देती है। तो चलिए जानते हैं सोशल मीडिया की दीवानगी से परिवार के रिश्तों पर पड़ने वाले असर की पूरी जानकारी।
यह भी देखें: सोशल मीडिया पर वायरल ‘2026 में एफिल टावर तोड़ा जाएगा’! जानिए सच क्या है?
रील्स-सोशल मीडिया की चाहत ने बिगाड़े रिश्ते
सोशल मीडिया से जुड़े ऐसे ही दो मामले भपाल के कुटुंब न्यायालय में देखने को मिले जहाँ दंपत्ति की काउंसलिंग शुरू हो गई है। काउंसलर्स की माने तो ऐसे कई मामले हैं, जिनमें सोशल मीडिया, रील्स, लाइक की चाहत में पति-पत्नी के बीच बढ़ता विवाद तलाक की वजह बन रहा है। वहीं कुटुंब न्यायल में ६0 फीसदी मामले रील्स और सोशल मीडिया के आ रहे हैं।
क्या हैं सोशल मीडिया से जुड़े मामले
सोशल मीडिया पर रील्स को लेकर आए मामलों में एक मामला ऐसा रहा जहाँ पति के आवेदन में कहा गया है की उनकी पत्नी दिनभर रील बनाती रहती है और परिवार पर बिलकुल ध्यान नहीं देती। घर की सारी बातें भी सोशल मीडिया पर डालती है और चाहती है की मए भी रील में शामिल रहूं। पति का कहना है की उनका एक बेटा है जो स्कूल चला जाता है जबकि पत्नी पूरा दिन रील बनाती रहती है और ऑनलाइन शॉपिंग करके महंगे ड्रेस पर पैसा खर्च करती है। मै ऐसे विभाग में पदस्थ हूँ जहाँ सोशल मीडिया पर इस तरह का प्रदर्शन सेवा नियमों की मर्यादा के खिलाफ है ऐसे में अगर पत्नी रील बनाना बंद नहीं करती तो उनका साथ रहना मुश्किल होगा।
वहीं दूसरे मामले में पत्नी के ससुराल वाले उसके रील बनाने से अनजान थे, जब पड़ोस के लोगों ने उन्हें उनकी बहु के वेस्टर्न ड्रेस में वीडियो की बात बताई तो उन्होंने उसे वीडियो बनाने से मना कर दिया। हालांकि बहू ने अपनी आर्थिक स्वतंत्रता और फॉलोवर्स का हवाला देते हुए रील न बनाने से इंकार कर दिया। जिससे अब वाद-विवाद का मामला इतना बढ़ गया है की दंपत्ती के बीच तलाक की नौबत आ गई है।