
अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे समय रहते निपटा लें। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉय एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर 27 जनवरी 2026 को देशभर में हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल में सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों के कर्मचारियों को शामिल होने के लिए कहा गया है। बैंक यूनियनों की सबसे प्रमुख मांग ‘5-डे बैंकिंग’ (हफ्ते में 5 दिन काम) को लागू करना है, जिसके समर्थन में सोशल मीडिया पर भी जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। 27 जनवरी को बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रह सकता है।
27 जनवरी को देशभर के बैंक कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर
बैंक कर्मचारियों के लिए ‘फफ्ते में पांच दिन काम’ (5-Day Banking) की मांग अब और तेज हो गई है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने अपनी इस प्रमुख मांग को लेकर 27 जनवरी 2026 को देशव्यापी हड़ताल का फैसला लिया है। हालांकि सरकार और बैंक यूनियनों के बीच इस मुद्दे पर लंबे समय से बातचीत चल रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने के कारण कर्मचारियों ने काम बंद करने का रास्ता चुना है। इस हड़ताल का मुख्य उद्देश्य बैंकों में भी अन्य सरकारी विभागों की तरह फाइव-डे वर्किंग कल्चर लागू करवाना है।
हर शनिवार छुट्टी के लिए 27 जनवरी को तालाबंदी
वर्तमान में बैंकों में केवल दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है, लेकिन बैंक यूनियन अब हर शनिवार और रविवार को पूरी तरह बंद रखने की मांग पर अड़ गई हैं। इसी मांग को लेकर 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल बुलाई गई है। यूनियनों का तर्क है कि मार्च 2024 के वेतन समझौते के दौरान भारतीय बैंक संघ (IBA) ने ‘5-डे बैंकिंग’ पर सहमति जताई थी, लेकिन सरकार ने अभी तक इसकी आधिकारिक अधिसूचना (Notification) जारी नहीं की है। इसी देरी के विरोध में अब कर्मचारी सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं।
SBI, PNB और HDFC समेत सभी सरकारी-प्राइवेट बैंक रहेंगे बंद
27 जनवरी को होने वाली इस बड़ी बैंक हड़ताल में देश का बैंकिंग ढांचा पूरी तरह प्रभावित हो सकता है। इस स्ट्राइक में SBI और PNB जैसे सरकारी बैंकों के साथ-साथ HDFC और ICICI जैसे बड़े प्राइवेट बैंकों के कर्मचारी भी शामिल हो रहे हैं। यह एक व्यापक विरोध प्रदर्शन है जिसमें पब्लिक और प्राइवेट, दोनों क्षेत्रों के बैंक कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट होने का फैसला किया है। इसके चलते देशभर में नकद लेनदेन, चेक क्लियरिंग और बैंक शाखाओं से जुड़ी अन्य सेवाएं बाधित होने की पूरी संभावना है।
सावधान! लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, 23 जनवरी तक निपटा लें जरूरी काम
27 जनवरी की हड़ताल के कारण देशभर में बैंकिंग सेवाएं लगातार चार दिनों तक ठप रहने वाली हैं। इसकी शुरुआत 24 जनवरी (चौथे शनिवार) की छुट्टी से होगी, जिसके बाद 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का अवकाश रहेगा। इसके तुरंत बाद, 27 जनवरी को बैंक यूनियनों की प्रस्तावित हड़ताल है। ऐसे में शाखा जाकर किए जाने वाले कामों के लिए आपके पास 23 जनवरी (शुक्रवार) आखिरी मौका है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस दौरान ATM, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप जैसी डिजिटल सेवाएं हमेशा की तरह काम करती रहेंगी।
27 जनवरी की बैंक हड़ताल
27 जनवरी को होने वाली देशव्यापी बैंक हड़ताल ग्राहकों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है, क्योंकि यह लगातार तीन दिनों की छुट्टियों के ठीक बाद पड़ रही है। लगातार चार दिन बैंक बंद रहने के कारण नकद जमा और निकासी, चेक क्लियरिंग, डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाना और पासबुक एंट्री जैसे जरूरी काम पूरी तरह अटक सकते हैं। लंबी छुट्टियों और फिर हड़ताल के कारण बैंकों में पेंडिंग काम का बोझ बढ़ेगा, जिससे हड़ताल के बाद भी सामान्य कामकाज शुरू होने में समय लग सकता है।
सरकारी बैंकों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव
27 जनवरी को होने वाली इस देशव्यापी हड़ताल का सबसे व्यापक असर सरकारी बैंकों (Public Sector Banks) में देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सरकारी बैंकों के अधिकांश कर्मचारी यूनियनों से जुड़े हुए हैं और उनकी भागीदारी अधिक रहती है। हालांकि, प्राइवेट सेक्टर के बैंकों पर भी इसका असर पड़ना तय है, जिससे बैंकिंग का पूरा इकोसिस्टम प्रभावित होगा। ग्राहकों को सलाह दी जा रही है कि वे सरकारी बैंकों से जुड़े अपने बड़े लेनदेन और कागजी काम हड़ताल से पहले ही निपटा लें।









